---विज्ञापन---

खेल

केएल राहुल के निशाने पर महान सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड, इतने रन बनाते ही होगा बड़ा करिश्मा

KL Rahul: इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल के पास सुनील गावस्कर के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Jul 18, 2025 23:43

KL Rahul: इंग्लैंड दौरे पर केएल राहुल शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने अब तक खेले गए मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की है। अब तक राहुल कई रिकॉर्ड को अपने नाम कर चुके हैं। राहुल के पास अब सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है। राहुल इंग्लैंड की सरजमीं पर टेस्ट प्रारूप में बतौर भारतीय बल्लेबाज इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ सकते हैं। इससे पहले राहुल विराट कोहली को इस मामले में पीछे छोड़ चुके हैं।

---विज्ञापन---

केएल राहुल के पास बड़ा मौका

केएल राहुल के पास सुनील गावस्कर का सुनहरा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा। दरअसल इंग्लैंड की सरजमीं पर इंग्लिश टीम के खिलाफ केएल राहुल ने अब तक 24 पारियों में 989 रन बनाए हैं, जबकि सुनील गावस्कर ने 28 पारियों में 1152 रन बनाए हैं। ऐसे में अगर राहुल 163 रन बना लेते हैं तो वह सुनील के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। वहीं 164 रन बनाते ही वह सुनील के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर देंगे।

सचिन तेंदुलकर टॉप पर

इंग्लैंड की सरजमीं पर इंग्लैंड के खिलाफ बतौर भारतीय बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं। उन्होंने 30 पारियों में 1575 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 23 पारियों में 1376 रनों को अपने नाम किया है। वहीं तीसरे नंबर पर गावस्कर 1152 और चौथे नंबर पर राहुल 989 रनों के साथ लिस्ट में बने हुए हैं। पांचवें स्थान पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने 29 पारियों में 976 रन बनाए हैं।

---विज्ञापन---

शानदार फॉर्म में राहुल का बल्ला

इंग्लैंड के खिलाफ अब तक खेले गए 3 मैच में राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की है। उन्होंने पहले मैच में 42 और 137 रनों की शानदार पारी खेली थी, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 2 और 55 रन बनाए थे, जबकि तीसरे मैच में उनके बल्ले से 100 और 39 रन निकले थे। राहुल 6 पारियों में 2 शतक के अलावा 1 अर्धशतक अपने नाम कर चुके हैं।

First published on: Jul 18, 2025 11:43 PM

संबंधित खबरें