मथीशा पथीराना आईपीएल के सबसे महंगे श्रीलंकाई खिलाड़ी बन गए हैं. उन्हें केकेआर ने 18 करोड़ रुपये में खरीदा है. पथिराना को सीएसके ने रिलीज किया था.
Kolkata Knight Riders players full squad retained release players Full Squad, IPL Players Auction 2026 Live Updates: आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन का आयोजन यूएई के अबु धाबी शहर में हो रहा है. आज सभी टीमें अपनी तैयारियों के साथ उतर चुकी हैं. सभी की नजरें आज कोलकाता नाइट राइडर्स पर टिकी हैं. केकेआर आईपीएल ऑक्शन में सबसे बड़ा पर्स लेकर उतरी है. टीम के पास 64.3 करोड़ रुपये का पर्स है. वहीं टीम में 13 खिलाड़ियों का स्लॉट खाली है. ऐसे में आईपीएल ऑक्शन केकेआर के लिए खास होने वाला है.
नए कप्तान की तलाश में केकेआर
केकेआर आईपीएल ऑक्शन में नए कप्तान की तलाश में उतर चुकी है. पिछली बार टीम की कमान अजिंक्य रहाणे ने संभाली थी. हालांकि फ्रेंचाइजी ने अभी तक आगामी सीजन के लिए अपने कप्तान की घोषणा नहीं की है. ऐसे में केकेआर की नजरें ऑक्शन में एक कप्तान को भी खरीदने पर होंगी.
आईपीएल 2026 ऑक्शन: पंजाब किंग्स का लाइव अपडेट यहां क्लिक कर पढ़ें
आईपीएल 2026 के लिए केकेआर का स्क्वाड LIVE
अजिंक्य रहाणे, अंगकृष रघुवंशी, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, मनीष पांडे, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, रोवमैन पॉवेल, सुनील नरेन, उमरान मलिक, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, कैमरून ग्रीन.
ये भी पढ़ें: IPL 2026 Auction: सभी 10 टीमों के पास कितना बचा पर्स और कितने स्लॉट खाली, जानें पूरी डिटेल्स
इन खिलाड़ियों को किया गया था रिलीज
लवनिथ सिसौदिया, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, मोइन अली, स्पेंसर जॉनसन, एनरिक नॉर्टजे, चेतन सकारिया.
नीचे पढ़ें पल पल की अपडेट्स
18 करोड़ रुपये में केकेआर ने मथीशा पथिराना को खरीद लिया है. इससे पहले पथिराना सीएसके का हिस्सा थे.
🚨 PATHIRANA SOLD TO KOLKATA KNIGHT RIDERS FOR 18 CRORES 🚨 pic.twitter.com/J78G8DmgOP— Johns. (@CricCrazyJohns) December 16, 2025
बीसीसीआई के नियम के मुताबिक ग्रीन को 18 करोड़ रुपये ही मिलेंगे, जबकि केकेआर ने उन्हें 25.2 करोड़ रुपये में खरीदा है. नियम के मुताबिक किसी भी विदेशी खिलाड़ी को 18 करोड़ रुपये से ज्यादा रकम नहीं मिलेगी. ऐसे में 7.2 करोड़ रुपये बीसीसीआई खिलाड़ियों के वेलफेयर में खर्च करेगी.
न्यूजीलैंड के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज फिन एलेन को केकेआर ने अपनी टीम का हिस्सा बना लिया है. उन्हें 2 करोड़ रुपये में खरीदा गया.
केकेआर वेंकटेश अय्यर को अपने दल का हिस्सा नहीं बना सकी. आरसीबी ने अय्यर को 7 करोड़ रुपये में खरीद लिया. वह अब रजत पाटीदार की टीम में खेलेंगे.
केकेआर ने 25.20 करोड़ रुपये में कैमरून ग्रीन को अपने खेमे का हिस्सा बना लिया. वह आईपीएल में सबसे महंगे बिकने वाले विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं. ग्रीन के पीछे सीएसके भी पड़ी थी, लेकिन अंत में येलो आर्मी को पीछा छोड़ना पड़ा और बाजी केकेआर ने मार ली. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ में केकेआर ने ही आईपीएल 2024 सीजन से पहले खरीदा था.
Presenting Kolkata's all-new GREEN initiative 😉💜 pic.twitter.com/1lBJ7NTNPx— KolkataKnightRiders (@KKRiders) December 16, 2025
मिनी ऑक्शन में 369 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. हालांकि स्लॉट केवल 77 खिलाड़ियों का ही खाली है. सभी टीमों के पास 237.55 करोड़ रुपये का पर्स है.
अभिषेक नायर केकेआर के हेड कोच हैं. ऐसे में वह ऑक्शन में बड़ा दांव खेल सकते हैं. केकेआर नए कप्तान की तलाश में उतर सकती है.
केकेआर की नजरें ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी कैमरून ग्रीन पर होंगी. टीम इन पर 20 करोड़ तक की बोली लगा सकती है. ग्रीन को आरसीबी ने रिलीज कर दिया था. ऐसे में केकेआर उन्हें अपनी टीम में लाना चाहेगी.










