---विज्ञापन---

खेल

KKR Players Auction IPL 2026: खत्म हुआ ऑक्शन, देखें केकेआर का पूरा स्क्वाड

KKR Players Auction IPL 2026: दुनिया के तमाम क्रिकेट फैंस का इंतजार आज खत्म हो चुका है, क्योंकि आज 2026 सीजन के लिए दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानी आईपीएल ऑक्शन का आयोजन अबुधाबी में हो चुका. केकेआर टीम ने जमकर खिलाड़ियों को खरीदा. ऑक्शन के बाद आप केकेआर का स्क्वाड देख सकते हैं.

Author Written By: Alsaba Zaya Updated: Dec 17, 2025 00:23

Kolkata Knight Riders players full squad retained release players Full Squad, IPL Players Auction 2026: आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन का आयोजन यूएई के अबु धाबी शहर में संपन्न हुआ. आज सभी टीमें अपनी तैयारियों के साथ उतरी थीं. सभी की नजरें आज कोलकाता नाइट राइडर्स पर टिकी थी. केकेआर आईपीएल ऑक्शन में सबसे बड़ा पर्स लेकर उतरी थी. टीम के पास 64.3 करोड़ रुपये का पर्स था. वहीं टीम में 13 खिलाड़ियों का स्लॉट खाली था. ऐसे में आईपीएल ऑक्शन केकेआर के लिए खास था.

ये भी पढ़ें: IPL 2026 Auction: सभी 10 टीमों के पास कितना बचा पर्स और कितने स्लॉट खाली, जानें पूरी डिटेल्स

इन खिलाड़ियों को किया गया था रिलीज

लवनिथ सिसौदिया, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, मोइन अली, स्पेंसर जॉनसन, एनरिक नॉर्टजे, चेतन सकारिया. केकेआर ने सांसद पप्पु यादव के बेटे सार्थक रंजन को 30 लाख में खरीदा. उन्होंने दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में शानदार खेल दिखाया था.

---विज्ञापन---

ऑक्शन के बाद केकेआर का फाइनल स्क्वाड


बल्लेबाज (Batters)

क्रमांकखिलाड़ीदेशस्थितिकीमत
1मनीष पांडेभारतरिटेन75 लाख
2रोवमैन पॉवेलवेस्टइंडीजरिटेन1.50 करोड़
3रिंकू सिंहभारतरिटेन13.00 करोड़
4अजिंक्य रहाणेभारतरिटेन1.50 करोड़
5कैमरन ग्रीनऑस्ट्रेलिया25.20 करोड़
6अंगकृष रघुवंशीभारतरिटेन3.00 करोड़
7राहुल त्रिपाठीभारत75 लाख

विकेटकीपर (Wicket Keepers)

क्रमांकखिलाड़ीदेशस्थितिकीमत
1टिम सेफर्टन्यूज़ीलैंड1.50 करोड़
2फिन एलनन्यूज़ीलैंड2.00 करोड़
3तेजस्वी दहियाभारत3.00 करोड़

ऑलराउंडर (All Rounders)

क्रमांकखिलाड़ीदेशस्थितिकीमत
1सुनील नरेनवेस्टइंडीजरिटेन12.00 करोड़
2अनुकूल रॉयभारतरिटेन40 लाख
3रचिन रवींद्रन्यूज़ीलैंड2.00 करोड़
4सार्थक रंजनभारत30 लाख
5दक्ष कामराभारत30 लाख
6रमनदीप सिंहभारतरिटेन4.00 करोड़

गेंदबाज (Bowlers)

क्रमांकखिलाड़ीदेशस्थितिकीमत
1मथीशा पथीरानाश्रीलंका18.00 करोड़
2आकाश दीपभारत1.00 करोड़
3कार्तिक त्यागीभारत30 लाख
4उमरान मलिकभारतरिटेन75 लाख
5मुस्तफिजुर रहमानबांग्लादेश9.20 करोड़
6वरुण चक्रवर्तीभारतरिटेन12.00 करोड़
7हर्षित राणाभारतरिटेन4.00 करोड़
8प्रशांत सोलंकीभारत30 लाख
9वैभव अरोड़ाभारतरिटेन1.80 करोड़

21:29 (IST) 16 Dec 2025
KKR Players Auction IPL 2026: ऑक्श हुआ खत्म

ऑक्शन के बाद आप यहां केकेआर का फुल स्क्वाड देख सकते हैं.

20:24 (IST) 16 Dec 2025
KKR Players Auction IPL 2026: केकेआर ने पप्पू यादव के बेटे को बनाया लखपति

केकेआर ने सांसद पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन को 30 लाख रुपये में खरीदा है. सार्थक ने दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में शानदार बल्लेबाजी की थी. उन्होंने शतक भी बनाया था.

18:37 (IST) 16 Dec 2025
[LIVE] KKR Players Auction IPL 2026: केकेआर में हुई स्टार खिलाड़ी की वापसी,

राहुल त्रिपाठी को फ्रेंचाइजी ने 75 लाख रुपये खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बना लिया है. राहुल इससे पहले केकेआर का हिस्सा रह चुके हैं.

17:19 (IST) 16 Dec 2025
IPL 2026 Auction: तेजस्वी सिंह हुए केकेआर में शामिल

केकेआर ने तेजस्वी सिंह को अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाया है. उन्हें 30 लाख रुपये में खरीदा गया है. वह विकेटकीपिंग करते हैं. उन्होंने इस सीजन दिल्ली प्रीमियर लीग में खूब रन बनाए थे.

16:41 (IST) 16 Dec 2025
IPL 2026 Auction: पथीराना बने सबसे महंगे खिलाड़ी

मथीशा पथीराना आईपीएल के सबसे महंगे श्रीलंकाई खिलाड़ी बन गए हैं. उन्हें केकेआर ने 18 करोड़ रुपये में खरीदा है. पथिराना को सीएसके ने रिलीज किया था.

16:02 (IST) 16 Dec 2025
KKR Players Auction IPL 2026: पथिराना को केकेआर ने खरीदा, फ्रेंचाइजी ने चल दी बड़ी चाल

18 करोड़ रुपये में केकेआर ने मथीशा पथिराना को खरीद लिया है. इससे पहले पथिराना सीएसके का हिस्सा थे.

🚨 PATHIRANA SOLD TO KOLKATA KNIGHT RIDERS FOR 18 CRORES 🚨 pic.twitter.com/J78G8DmgOP— Johns. (@CricCrazyJohns) December 16, 2025
15:59 (IST) 16 Dec 2025
KKR Players Auction IPL 2026: ग्रीन को मिलेंगे 18 करोड़

बीसीसीआई के नियम के मुताबिक ग्रीन को 18 करोड़ रुपये ही मिलेंगे, जबकि केकेआर ने उन्हें 25.2 करोड़ रुपये में खरीदा है. नियम के मुताबिक किसी भी विदेशी खिलाड़ी को 18 करोड़ रुपये से ज्यादा रकम नहीं मिलेगी. ऐसे में 7.2 करोड़ रुपये बीसीसीआई खिलाड़ियों के वेलफेयर में खर्च करेगी.

15:31 (IST) 16 Dec 2025
KKR Players Auction IPL 2026: न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी को KKR ने खरीदा

न्यूजीलैंड के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज फिन एलेन को केकेआर ने अपनी टीम का हिस्सा बना लिया है. उन्हें 2 करोड़ रुपये में खरीदा गया.

15:27 (IST) 16 Dec 2025
KKR Players Auction IPL 2026: अय्यर को नहीं खरीद सकी केकेआर

केकेआर वेंकटेश अय्यर को अपने दल का हिस्सा नहीं बना सकी. आरसीबी ने अय्यर को 7 करोड़ रुपये में खरीद लिया. वह अब रजत पाटीदार की टीम में खेलेंगे.

14:58 (IST) 16 Dec 2025
KKR Players Auction IPL 2026: केकेआर ने कैमरून ग्रीन को खरीदा, लगी इतिहास की सबसे बड़ी बोली

केकेआर ने 25.20 करोड़ रुपये में कैमरून ग्रीन को अपने खेमे का हिस्सा बना लिया. वह आईपीएल में सबसे महंगे बिकने वाले विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं. ग्रीन के पीछे सीएसके भी पड़ी थी, लेकिन अंत में येलो आर्मी को पीछा छोड़ना पड़ा और बाजी केकेआर ने मार ली. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ में केकेआर ने ही आईपीएल 2024 सीजन से पहले खरीदा था.

Presenting Kolkata's all-new GREEN initiative 😉💜 pic.twitter.com/1lBJ7NTNPx— KolkataKnightRiders (@KKRiders) December 16, 2025
14:31 (IST) 16 Dec 2025
KKR ipl auction 2026 live updates: 369 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

मिनी ऑक्शन में 369 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. हालांकि स्लॉट केवल 77 खिलाड़ियों का ही खाली है. सभी टीमों के पास 237.55 करोड़ रुपये का पर्स है.

13:54 (IST) 16 Dec 2025
KKR ipl auction 2026 live updates: अभिषेक नायर चलेंगे बड़ा दांव

अभिषेक नायर केकेआर के हेड कोच हैं. ऐसे में वह ऑक्शन में बड़ा दांव खेल सकते हैं. केकेआर नए कप्तान की तलाश में उतर सकती है.

13:28 (IST) 16 Dec 2025
KKR ipl auction 2026 live updates: केकेआर कैमरून ग्रीन पर लगा सकती है बोली

केकेआर की नजरें ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी कैमरून ग्रीन पर होंगी. टीम इन पर 20 करोड़ तक की बोली लगा सकती है. ग्रीन को आरसीबी ने रिलीज कर दिया था. ऐसे में केकेआर उन्हें अपनी टीम में लाना चाहेगी.

First published on: Dec 16, 2025 12:33 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.