Shreyas Iyer KKR: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स की रिटेंशन लिस्ट ने हर किसी को चौंका डाला। केकेआर ने पिछले सीजन अपनी कप्तानी में टीम को चैंपियन बनाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर को रिटेन नहीं करने का फैसला लिया। टीम मैनेजमेंट के इस फैसले पर कई तरह के सवाल उठे। इस बीच, अय्यर को रिटेन नहीं करने के पीछे की वजह का खुलासा खुद केकेआर टीम के सीईओ ने किया है। उनका कहना है कि श्रेयस रिटेन होने वाले प्लेयर्स में टीम की पहली पसंद थे।
क्यों श्रेयस अय्यर नहीं हुए रिटेन?
कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के सीईओ वेंकी मैसूर ने अय्यर को रिटेन नहीं करने की वजह का खुलासा किया। उन्होंने रेवस्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए कहा, “रिटेंशन के बारे में सबसे दिलचस्प चीज यह है कि इसमें कई पहलू होते हैं, जो अहम रोल अदा करते हैं। हालांकि, रिटेंशन की जो सबसे महत्वपूर्ण बात टीम और खिलाड़ी के बीच सहमति है, जिसे कई बार काफी लोग समझ नहीं पाते हैं। इसमें फ्रेंचाइजी का एकतरफा जोर नहीं चलता है। प्लेयर को भी कई फैक्टर ध्यान में रखते हुए हामी भरनी होती है। कभी-कभार कुछ चीजों पर सहमति नहीं बन पाती है। इसका कारण पैसा होता है या फिर प्लेयर अपने वैल्यू को टेस्ट करना चाहता है या फिर कुछ और। यह सभी चीजें भी महत्व रखती हैं। मगर श्रेयस अय्यर हमारी रिटेंशन लिस्ट में पहली पसंद थे।”
“He was number one our retention list, but he wanted to test his value.”
We hope people won’t say anymore Shreyas Iyer didn’t get the respect he deserves. KKR gave him first retention but he didn’t accept.
~ Venky Mysore on Shreyas Iyer! 🫶#INDvsNZ #IPLAuction #IPLRetention #IPL pic.twitter.com/ooVEPeoIwz— VιpeяQuake (@viperquake7) November 2, 2024
---विज्ञापन---
केकेआर को बनाया था चैंपियन
बतौर कप्तान श्रेयस अय्यर के लिए पिछले सीजन यादगार रहा था। केकेआर ने अय्यर की कप्तानी में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए आईपीएल के खिताब को तीसरी बार अपने नाम किया था। कैप्टेंसी के साथ-साथ अय्यर का प्रदर्शन बल्ले से भी दमदार रहा था और उन्होंने 14 मैचों में 146 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 351 रन ठोके थे। माना जा रहा था कि केकेआर हर हाल में अय्यर को रिटेन करने का फैसला करेगी। हालांकि, टीम और स्टार बल्लेबाज के बीच अंत में बात नहीं बन सकी।
अय्यर पर दिल्ली की निगाहें
श्रेयस अय्यर इस बार आईपीएल के मेगा ऑक्शन में नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रेयस को अपनी टीम में शामिल करने के लिए दिल्ली कैपिटल्स पूरा जोर लगाती हुई नजर आएगी। अय्यर दिल्ली टीम का हिस्सा रह चुके हैं और उनकी कप्तानी में टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था।