---विज्ञापन---

खेल

PSL 2025: केन विलियमसन के खेलने पर आया बड़ा अपडेट, कराची किंग्स को लग सकता है बड़ा झटका

Kane Williamson: आईपीएल 2025 में अनसोल्ड होने के बाद केन विलियमसन पाकिस्तान सुपर लीग 2025 में भाग लेने वाले हैं। हालांकि शुरुआती कुछ मैच से वह बाहर हो सकते हैं।

Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Apr 9, 2025 10:05

Kane Williamson: आईपीएल 2025 ऑक्शन में कई खिलाड़ियों पर बढ़ चढ़कर बोली लगी थी। हालांकि कुछ ऐसे भी खिलाड़ी थे, जिनको फ्रेंचाइजियों ने भाव नहीं दिया और वह अनसोल्ड रहे। अनसोल्ड होने वाले खिलाड़ियों में केन विलियमसन भी थे, जो लगातार कई सालों से दुनिया की सबसे बड़ी लीग यानी आईपीएल में भाग ले रहे थे। हालांकि आईपीएल 2025 में अनसोल्ड होने के बाद विलियमसन ने पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने का फैसला किया। लेकिन उनकी टीम कराची किंग्स को अब बड़ा झटका लग सकता है।

लग सकता है बड़ा झटका

पाकिस्तान सुपर लीग का 10वां सीजन 11 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है, जिसका आखिरी मुकाबला 18 मई को खेला जाएगा। सीजन की शुरुआत से पहले केन विलियमसन की उपलब्धता को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल कराची किंग्स का हिस्सा बने विलियमसन शुरुआती पांच मैचों के लिए बाहर हो सकते हैं। केन को पीएसएल के ड्राफ्ट में कराची किंग्स ने खरीदा था। उम्मीद लगाई जा रही थी कि विलियमसन पूरे सीजन कराची के लिए उपलब्ध रहेंगे। लेकिन पाकिस्तानी न्यूज चैनल ARY और टीम के मालिक सलाम इकबाल ने इस बात की जानकारी दी है कि विलियमसन शायद शुरुआती 5 मैच में उपलब्ध नहीं रहेंगे।

---विज्ञापन---

आईपीएल में कमेंट्री कर रहे हैं विलियमसन

आईपीएल मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड होने के बाद विलियमसन ने कमेंट्री करने का फैसला किया था। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि आईपीएल में कमेंट्री कॉन्ट्रैक्ट के कारण विलियमसन शुरुआती 5 मैच से बाहर रहेंगे। इसके अलावा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में लगी चोट भी विलियमसन के बाहर होने की वजह हो सकती है। केन विलियमसन लगभग दुनिया की तमाम फ्रेंचाइजी लीग की ओर से भाग लेते हैं। आईपीएल में अब तक खेले गए 79 मैचों में उन्होंने 35.46 की औसत के साथ 2128 रन बनाए हैं, जबकि 93 टी-20 इंटरनेशनल मैच में उन्होंने 33.44 की औसत के साथ 2575 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें: ‘कछुए की चाल’ की तरह बैटिंग करने पर इस खिलाड़ी के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड, टीम की भी हुई फजीहत

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Alsaba Zaya

First published on: Apr 09, 2025 10:05 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें