---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025: इस खिलाड़ी की वापसी ने RCB के खेमे को दी सबसे बड़ी राहत, खत्म होगा 17 साल का सूखा!

IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सबसे बड़ी राहत मिली है, जहां टीम में ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ तेज गेंदबाज की एंट्री हुई है।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: May 15, 2025 11:47
IPL 2025 RCB

Josh Hazlewood IPL 2025: 17 मई से आईपीएल 2025 की फिर से शुरुआत होने जा रही है, जिसके चलते सभी टीमों में विदेशी खिलाड़ियों के आने का दौर जारी है। इस बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को सबसे बड़ी राहत मिली है, जहां टीम में ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की वापसी होने जा रही है। उनकी वापसी से आरसीबी टीम में खुशी की लहर है। ऐसा इसलिए है क्योंकि उन्होंने अब तक आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 के बीच वनडे सीरीज के लिए आयरलैंड टीम का हुआ ऐलान, 3 अनकैप्ड खिलाड़ियों की हुई एंट्री

ऐसा रहा है हेजलवुड का प्रदर्शन

इस बात की सूचना ‘हिन्दुस्तान टाइम्स’ ने दी है, हेजलवुड ने टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन करते हुए 18 विकेट चटकाए हैं। हालांकि उनके कंधे में चोट लग गई थी, जिसकी वजह से उनके खेलने पर सस्पेंस छा गया था। आईपीएल 2025 के फिर से शुरू होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) अपना पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ खेलेगी। टीम आईपीएल 2025 के पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है जबकि कोलकाता छठे नंबर पर है। रजत पाटीदार की अगुवाई वाली आरसीबी को प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए अगले तीन में से एक मैच में जीत दर्ज करने की जरूरत है।

एक सप्ताह के बाद शुरू होगा आईपीएल

भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर तनाव बढ़ने के बाद पिछले शुक्रवार को आईपीएल को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया था, लेकिन अब दोनों देशों के बीच युद्धविराम की घोषणा के बाद शनिवार को इस टूर्नामेंट को फिर से शुरू किया जाएगा। सुरक्षा की वजह से कई खिलाड़ियों के दोबारा भारत आकर खेलने पर सस्पेंस था। हालांकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने यह फैसला पूरी तरह से खिलाड़ियों के हाथों में छोड़ दिया और कहा कि उनका जो भी फैसला होगा, वह उसका सपोर्ट करेंगे।

यह भी पढ़ें: PL 2025: टीम से बाहर होने की अटकलों के बीच RCB में जुड़ा धाकड़ खिलाड़ी, फैंस में दौड़ी खुशी की लहर

First published on: May 15, 2025 11:03 AM

संबंधित खबरें