TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

मशहूर बॉडीबिल्डर की जिम में वर्कआउट के दौरान हुई मौत, सामने आई बड़ी वजह

Jose Mateus Correia Silva Dies: हाल ही में एक अवॉर्ड विनर बॉडीबिल्डर की जिम में वर्कआउट करते हुए मौत हो गई। ये घटना ब्राजील देश से सामने आई है। जोस माटेउस ब्राजलियाई बॉडीबिल्डर थे जो ब्रासीलिया के एगुआस क्लारस में एक जिम में वर्कआउट कर रहे थे।

Jose Mateus Correia Silva
Jose Mateus Correia Silva Dies: हाल ही में एक अवॉर्ड विनर बॉडीबिल्डर की जिम में वर्कआउट करते हुए मौत हो गई। ये घटना ब्राजील देश से सामने आई है। द न्यू यॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, जोस माटेउस ब्राजलियाई बॉडीबिल्डर थे जो ब्रासीलिया के एगुआस क्लारस में एक जिम में वर्कआउट कर रहे थे। उसी वक्त उनकी मौत हो गई।

हार्ट अटैक से हुई मौत

ब्राजलियाई बॉडीबिल्डर जोस माटेउस की उम्र 28 साल थी। वे जिम में अपने दोस्तो के साथ वर्कआउट कर रहे थे, तभी उनको अचानक से दिल का दौरा पड़ा और वे नीचे गिर गए। उसी वक्त उनकी मौत हो गई थी। रिपोर्ट के अनुसार, उनके एक मित्र जो कि एक फायर फाइटर हैं, उन्हें होश में लाने के प्रयास में उन्हें पास के फायर स्टेशन ले गए। एक घंटे से अधिक के प्रयास के बावजूद, उन्हें बचाया नहीं जा सका। ये भी पढ़ें:- लाइव मैच के दौरान क्रिकेटर की हुई मौत, कैमरे में कैद हुई घटना

परिवार और दोस्तों को लगा सदमा

सिल्वा के अचानक चले जाने से उनके परिवार, दोस्तों और फैंस को गहरा सदमा लगा है। सिल्वा की मौत के बाद उनके भाई टियागो ने एक बयान में कहा कि, "मैं पूरी टीम को धन्यवाद देना चाहता हूं जिसने उनकी जान बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया। वे बेहद पेशेवर थे और उन्होंने अविश्वसनीय सहायता प्रदान की। इसके अलावा सिल्वा के भाई ने ये भी बताया कि उनके भाई को पहले से कोई भी स्वास्थ्य समस्या नहीं थी। ये भी पढ़ें:- IPL 2025: ‘क‍िसी ने कहा अगला सच‍िन तो क‍िसी ने लारा..उसे झटका लगना..’, पृथ्‍वी पर पार्थ ज‍िंदल की बड़ी बात


Topics:

---विज्ञापन---