Jordynne Grace Angry: WWE Evolution 2025 में जॉर्डिन ग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा। उन्हें ब्लेक मोनरो से धोखा मिला और उनका NXT विमेंस चैंपियनशिप जीतने का सपना टूट गया। जॉर्डिन ग्रेस बेहद गुस्से वाली सुपरस्टार हैं और NXT के हालिया शो में उन्होंने हड़कंप मचा दिया। उन्होंने सिक्योरिटी और रेसलर्स का हाल बेहाल कर दिया। किसी के लिए उन्हें रोकना आसान नहीं था।
WWE Evolution 2025 में क्या हुआ?
जॉर्डिन ग्रेस ने Evolution 2025 में जेसी जेन को NXT विमेंस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था। यह मैच काफी अच्छा रहा और अंत में जब जेसी की साथियों ने दखल दिया, तो जॉर्डिन की मदद करने के लिए ब्लेक मोनरो आईं। हालांकि, उन्हें अंत में जॉर्डिन पर ही हमला कर दिया और जेसी फायदा उठाकर चैंपियनशिप रिटेन रखने में सफल हो गईं। जॉर्डिन ने ब्लेक से इस तरह के धोखे की उम्मीद नहीं की थी।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
NXT में फूटा जॉर्डिन ग्रेस का गुस्सा
जॉर्डिन ग्रेस NXT के हालिया एपिसोड में चैंपियनशिप मैच में मिली हार से बेहद निराश नजर आ रही थीं। उन्होंने कार्मेन पेट्रोविक और काली आर्मस्ट्रॉन्ग के मैच में दखल दिया। उन्होंने दोनों पर हमला किया और इसी वजह से मैच का नो कॉन्टेस्ट में अंत हो गया। जॉर्डिन ने ब्लेक मोनरो को रिंग में आने के लिए ललकारा। हालांकि, उन्हें रोकने के लिए NXT के ऑफिशियल्स स्टीवी टर्नर और रॉबर्ट स्टोन ने एंट्री की। इन दोनों पर भी ग्रेस ने हमला कर दिया। इसके बाद स्थिति को संभालने के लिए जनरल मैनेजर ऐवा रैन अपने साथ सिक्योरिटी लेकर आईं।
View this post on Instagram
जॉर्डिन ग्रेस के पास ब्लेक मोनरो से बदला लेने का मौका
जॉर्डिन ग्रेस का जब NXT के दौरान रिंग में गुस्सा फूट रहा था। इसी बीच ब्लेक मोनरो का वीडियो सैगमेंट देखने को मिला। उन्होंने इसी बीच ऐलान किया कि अगले हफ्ते NXT के एपिसोड में उनका सिंगल्स डेब्यू होगा। उनके विरोधी का ऐलान नहीं हुआ। ब्लेक ने जॉर्डिन को रिंगसाइड पर आकर उनका मैच देखने का न्योता भी दे दिया। जॉर्डिन के पास अगले हफ्ते ब्लेक के मैच में दखल देकर उनसे बदला लेने का बढ़िया मौका है।
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें:- WWE के लिए सिरदर्द बनी Seth Rollins की चोट, Roman Reigns का बड़ा मैच हुआ रद्द!