---विज्ञापन---

खेल

T20 World Cup 2026 से पहले इस टीम में हुआ बड़ा बदलाव, बदल गया हेड कोच

T20 World Cup 2026: टी20 विश्व कप 2026 के लिए क्वालीफाई करने के लिए इटली टी20 टीम में नए हेड कोच की एंट्री हुई है। जॉन डेविडसन को टी20 टीम का नया हेड कोच बनाया गया है।

Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Mar 7, 2025 13:56
T20 World Cup 2026
T20 World Cup 2026

T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 की मेजबानी बार भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से करेंगे। इस बार वर्ल्ड कप 2026 में 20 टीमें हिस्सा लेंगी। उससे पहले कई टीमों को टी20 वर्ल्ड 2026 के क्वालीफाई करने के लिए कई टूर्नामेंट्स खेलने होंगे। वहीं, अब इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने के लिए इटली क्रिकेट टीम ने अपना हेड कोच नियुक्त किया है।

जॉन डेविडसन बने इटली टी20 टीम के हेड कोच

पूर्व क्रिकेटर जॉन डेविडसन को इटली की टी20 टीम का नया हेड कोच नियुक्त किया गया है। डेविडसन ने कनाडा के लिए इंटरनेशनल लेवल पर क्रिकेट खेल चुके हैं। इसके अलावा वे ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टेट लेवल पर क्रिकेट खेले हैं। जॉन डेविडसन को कोचिंग का भी अच्छा अनुभव है। अब देखने वाली बात होगी कि क्या उनकी कोचिंग में इटली की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई कर पाती है या नहीं?

---विज्ञापन---

इटली की टीम खेलेगी ये टूर्नामेंट

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में क्वालीफाई करने के लिए इटली की टीम यूरोपियन रीजन फाइनल्स टूर्नामेंट खेलेगी। इस टूर्नामेंट में नीदरलैंड्स, स्कॉटलैंड, ग्वेर्नसे और जर्सी की टीमें हिस्सा लेंगी। इन टीमों में से महज 2 टीम ही टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई करेंगी।

ये भी पढ़ें:- IND vs NZ Final: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच से पहले बढ़ी न्यूजीलैंड की टेंशन, स्टार गेंदबाज मिस कर सकता है खिताबी मुकाबला

कोच बनने के बाद क्या बोले जॉन डेविडसन?

इटली टी20 टीम का नया कोच बनने के बाद जॉन डेविडसन ने कहा कि इटली टी20 टीम का हेड कोच बनाए जाने के बाद में काफी उत्साहित और सम्मानित महसूस कर रहा हूं। जितना मैंने इटली के खिलाड़ियों के बारे में सुना है उसके बाद लगता है कि उनको ज्यादा कुछ समझाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

जॉन डेविडसन का करियर

जॉन डेविडसन ने अपने क्रिकेट करियर में कनाडा के लिए 32 वनडे और 5 टी20 मैच खेले थे। वनडे में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 799 रन बनाए थे, जिसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक शामिल थे। इसके अलावा वनडे में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 36 विकेट हासिल किए थे। इसके अलावा 5 टी20 मैचों में बल्लेबाजी करते हुए डेविडसन ने 44 रन बनाए थे और गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट हासिल किए थे।

ये भी पढ़ें:- IND vs NZ Final: जश्न की कर लीजिए तैयारी! भारत ही आएगी चैंपियंस ट्रॉफी, टूटेगा इस बार न्यूजीलैंड का ख्वाब

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Mar 07, 2025 01:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें