IPL 2025: लगातार 17 साल से खिताब के लिए तरस रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल के इस सीजन में रजत पाटीदार की अगुवाई में उतरेगी। टीम ने पिछले साल मेगा ऑक्शन में फाफ डु प्लेसिस को रिटेन नहीं किया था। साउथ अफ्रीका के इस खिलाड़ी ने तीन साल तक टीम की कमान संभाली थी। इसके बाद टीम ने दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली से भी कप्तानी के लिए पूछा, लेकिन उन्होंने इसके लिए मना कर दिया। आरसीबी के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने अब बताया है कि टीम ने क्यों विराट की जगह पाटीदार को कप्तान बनाया।
जितेश ने एक पॉडकास्ट में इस मुद्दे पर बात की। उन्होंने कहा, ‘मुझे रजत पाटीदार के कप्तान बनने के बारे में तब पता चला जब सभी को पता चल गया था। लेकिन जब आप कुछ समय के लिए खेल से जुड़े होते हैं, तो आप चीजों को समझ जाते हैं। विराट भाई टीम की कप्तानी नहीं करना चाहते थे।’
A new leader. A new chapter 🔴⚡
Rajat Patidar steps up as the captain of Royal Challengers Bengaluru! Can he lead RCB to glory? 🏆🔥#RCB #RajatPatidar pic.twitter.com/CbFLNs8SKd
---विज्ञापन---— Star Sports (@StarSportsIndia) February 13, 2025
यह भी पढ़ें: मेजबान पाकिस्तान, फायदे में हिन्दुस्तान! चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने पर PCB को लगा 739 करोड़ का चूना
मैं रजत पाटीदार की मदद करूंगा- जितेश
उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे नहीं पता कि वह कप्तानी क्यों नहीं करना चाहते थे। मैं मैनेजमेंट में शामिल नहीं हूं। विराट पिछले दो-तीन साल से कप्तानी नहीं कर रहे थे, इसलिए मुझे लगा कि वह इस साल भी ऐसा नहीं करेंगे। इसलिए मेरे हिसाब से कप्तानी के लिए रजत सबसे अच्छा ऑप्शन था। रजत को निश्चित तौर पर कप्तान बनना चाहिए। इस खिलाड़ी ने कई सालों तक आरसीबी को अपनी सेवाएं दी हैं। मैंने रजत के साथ काफी क्रिकेट खेली है। मैं निश्चित तौर पर बतौर कप्तान रजत पाटीदार की मदद करूंगा।’
मेगा ऑक्शन में जितेश को मिले 11 करोड़
आरसीबी ने पिछले साल हुए मेगा ऑक्शन में जितेश को 11 करोड़ रुपये की बड़ी रकम देकर खरीदा है। जितेश इससे पहले पंजाब किंग्स टीम का हिस्सा थे। उनके लिए पंजाब ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल भी किया, लेकिन आखिर में आरसीबी ने उन्हें दिनेश कार्तिक की जगह लेने का फैसला किया।