---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025 में नहीं मिला खरीदार, अब इस लीग की नीलामी में उतरेंगे जेम्स एंडरसन, फिर से अजमाएंगे किस्मत!

James Anderson: जेम्स एंडरसन अब एक और विदेशी लीग के ऑक्शन में नजर आने वाले हैं। उन्होंने नीलामी के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है।

Author Written By: Alsaba Zaya Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Aug 27, 2025 17:24

James Anderson: इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन फिलहाल घरेलू क्रिकेट में भाग ले रहे हैं। 43 साल के एंडरसन में अभी भी क्रिकेट बचा हुआ है और वह ज्यादा से ज्यादा मैच खेलना चाहते हैं। आईपीएल 2025 ऑक्शन में भी एंडरसन ने ऑक्शन में हिस्सा लिया था। लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी उनपर दिलचस्पी नहीं दिखाई। अब एंडरसन एक और लीग की नीलामी में उतरने वाले हैं।

जेम्स एंडरसन फिर अजमाएंगे किस्मत

जेम्स एंडरसन ने साउथ अफ्रीका टी-20 लीग नीलामी के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। SA-20 2025 सीजन के लिए नीलामी 9 सितंबर को होनी है। इस दिन एंडरसन पर भी बोली लग सकती है। उन्होंने इस लीग में खेलने के लिए इच्छा जाहिर की है।

---विज्ञापन---

जेम्स एंडरसन के अलावा 781 खिलाड़ियों ने इस लीग की नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है। जेम्स एंडरसन ने जुलाई 2024 में इंग्लैड के लिए आखिरी मुकाबला खेला। इसके बाद अब तक वह फर्स्ट क्लास और टी-20 लीग द हंड्रेड सहित 17 मैच खेल चुके हैं। इंग्लैंड के लिए एंडरसन ने 188 टेस्ट मैच में 704 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा 194 मैचों में उन्होंने 269 बल्लेबाजो को अपना शिकार बनाया है। वहीं 19 टी-20 मैच में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करने वाले एंडरसन ने 18 विकेट अपने नाम किए हैं।

SA-20 नीलामी के लिए इन देशों के खिलाड़ियों ने दिखाई दिलचस्पी

साउथ अफ्रीका टी-20 लीग के लिए कई देशों के खिलाड़ियों ने ऑक्शन में दिलचस्पी दिखाई है। सबसे ज्यादा अफ्रीका के ही खिलाड़ियों ने ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है। साउथ अफ्रीका से 328 खिलाड़ी, जबकि इंग्लैंड से 53 खिलाड़ियों ने पंजीकरण करवाया है। नीचे आप पूरी लिस्ट देख सकते हैं।

दक्षिण अफ्रीका – 328
इंग्लैंड – 53
वेस्टइंडीज – 50
पाकिस्तान – 40
श्रीलंका – 36
अफगानिस्तान – 27
यूएसए – 24
बांग्लादेश – 23
भारत – 13
संयुक्त अरब अमीरात – 11
स्कॉटलैंड – 11
जिम्बाब्वे – 10
आयरलैंड – 10
नीदरलैंड – 10
न्यूजीलैंड – 9
नामीबिया – 5
ऑस्ट्रेलिया – 3
कनाडा – 3
नेपाल – 3
ओमान – 3
मलावी – 2
जर्मनी – 2

First published on: Aug 27, 2025 05:22 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.