Jacob Bethell RCB: आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए अच्छी खबर सामने आई है। इंग्लैंड के उभरते हुए बल्लेबाज जैकब बेथेल आगामी सीजन में बल्ले से धमाल मचाने के लिए फिट हो गए हैं। बेथेल को भारत-इंग्लैंड के बीच खेली गई सीरीज के दौरान चोट लगी थी, जिसके चलते वह चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लिश टीम का हिस्सा नहीं रहे थे। बेथेल के लिए मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने जमकर पैसा बहाया था और उन्हें 2.6 करोड़ रुपये खर्च करते हुए अपनी टीम से जोड़ा था। हालांकि, भारत की सरजमीं पर बेथेल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था।
Jacob Bethell will be available for RCB in IPL 2025. (Richard Gibson/Daily Mail). pic.twitter.com/FJkHvr2eYG
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 6, 2025
आरसीबी को मिला बड़ा बूस्टर
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की शुरुआत से पहले आरसीबी के लिए खुशखबरी आई है। इंग्लैंड के जिस खिलाड़ी के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 2.6 करोड़ रुपये खर्च किए थे वो आगामी सीजन में खेलने के लिए फिट हो गया है। डेली मेल की खबर के मुताबिक, जैकब बेथेल आईपीएल 2025 के लिए उपलब्ध रहेंगे और वह आरसीबी को पहली बार चैंपियन बनाने के लिए जोर लगाते हुए दिखाई देंगे।
बेथेल ने इंग्लैंड की ओर से खेलते हुए पिछले कुछ समय में काफी नाम कमाया है और वह आतिशी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। बेथेल भारत-इंग्लैंड के बीच खेली गई सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके चलते वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लिश टीम का हिस्सा नहीं रहे थे।
भारतीय सरजमीं पर नहीं कर सके थे कमाल
हालांकि जैकब बेथेल का प्रदर्शन भारत की सरजमीं पर खेली गई टी2-0 सीरीज में कुछ खास नहीं रहा था। बेथेल को तीन मैचों में अपनी काबिलियत साबित करने का मौका मिला था, लेकिन वह 7.66 की मामूली औसत और 76 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 23 रन ही बना सके थे। खासतौर पर स्पिनर्स के खिलाफ बेथेल काफी ज्यादा दिक्कत में नजर आए थे। हालांकि, वनडे सीरीज के पहले मैच में बेथेल ने कुछ रंग जरूर जमाया था और 51 रन की दमदार पारी खेली थी। इसके बाद बेथेल हेमस्ट्रिंग की इंजरी से जूझते हुए नजर आए थे, जिसके चलते वह एकदिवसीय सीरीज के बाकी मैच नहीं खेल सके थे। वहीं, बेथेल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी इंग्लैंड टीम का हिस्सा नहीं थे।