---विज्ञापन---

खेल

IND vs ENG सीरीज के बीच कप्तान बन गए ईशान किशन, BCCI के इस बड़े टूर्नामेंट के लिए मिली जिम्मेदारी

Ishan Kishan: ईशान किशन को भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान बड़ी जिम्मेदारी मिली है। बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज को कप्तानी मिली है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Aug 1, 2025 21:26

Ishan Kishan: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज के बीच बीसीसीआई ने दलीप ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। इस टूर्नामेंट में कई स्टार खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। ईशान किशन को भी इस टूर्नामेंट के लिए ईस्ट जोन की टीम में जगह मिली है। इसके अलावा वह ईस्ट जोन की कप्तानी भी संभालने वाले हैं। ईशान फिलहाल टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं। टीम इंडिया में वापसी करने के लिए उन्हें दलीप ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचना होगा।

ईशान किशन को मिली जिम्मेदारी

दलीप ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 28 अगस्त से हो रही है। इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी। ईस्ट जोन की ओर से कप्तानी का जिम्मा ईशान किशन को दिया गया है। उनके अलावा दलीप ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, शार्दुल ठाकुर जैसे स्टार भारतीय खिलाड़ी वेस्ट जोन की ओर से भाग लेंगे। ईस्ट जोन अपना पहला मैच नॉर्थ जोन के खिलाफ 28 अगस्त से खेलने के लिए उतरेगी। ईशान किशन ने फर्स्ट क्लास मैच में अब तक 60 मुकाबले खेले हैं। उन्होंने इस दौरान 3611 रन बनाए हैं। ईशान ने 8 शतक के अलावा 19 अर्धशतक भी जड़े हैं। ईशान के साथ-साथ झारखंड के 6 खिलाड़ियों को दलीप ट्रॉफी में मौका मिला है।

---विज्ञापन---

ईस्ट जोन का दल

ईशान किशन (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उप-कप्तान), संदीप पटनायक, विराट सिंह, डेनिश दास, श्रीदाम पॉल, शरणदीप सिंह, कुमार कुशाग्र, रियान पराग, उत्कर्ष सिंह, मनीषी, सूरज सिंधु जयसवाल, मुकेश कुमार, आकाश दीप, मोहम्मद शमी

---विज्ञापन---

स्टैंड बाय: मुख्तार हुसैन, आशीर्वाद स्वैन, वैभव सूर्यवंशी, स्वास्तिक सामल, सुदीप कुमार घरामी, राहुल सिंह।

दलीप ट्रॉफी 2025 का पूरा शेड्यूल

मैचतारीखवेन्यू
नॉर्थ जोन बनाम ईस्ट जोन (क्वार्टर फाइनल 1)28 अगस्त – 31 अगस्त 2025सेंटर ऑफ एक्सेलेंस
सेंट्रल जोन बनाम नॉर्थ ईस्ट जोन (क्वार्टर फाइनल 2)28 अगस्त – 31 अगस्त 2025सेंटर ऑफ एक्सेलेंस
सेमीफाइनल 14 सितंबर – 7 सितंबर 2025सेंटर ऑफ एक्सेलेंस
सेमीफाइनल 24 सितंबर – 7 सितंबर 2025सेंटर ऑफ एक्सेलेंस
फाइनल11 सितंबर – 14 सितंबर 2025सेंटर ऑफ एक्सेलेंस

First published on: Aug 01, 2025 09:26 PM

संबंधित खबरें