England Cricket Team: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज और एशेज सीरीज से पहले इंग्लैंड की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। कप्तान बेन स्टोक्स और तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्से दोनों ही इस सीरीज से बाहर हो सकते हैं। दोनों खिलाड़ी अभी तक अपनी चोटों से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं।
स्टोक्स को दिसंबर में बाईं हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी, जिसके बाद से उन्होंने कोई भी मैच नहीं खेला है। हालांकि वह धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं और इस साल के व्यस्त शेड्यूल के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं। इंग्लैंड को मई में जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट खेलना है। इसके बाद इंग्लैंड को जून में भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इसके बाद साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में एशेज खेली जाएगी।
डरहम के कोच ने दिया अपडेट
डरहम के कोच रयान कैम्पबेल ने बताया कि बेन स्टोक्स अपनी हैमस्ट्रिंग सर्जरी से अच्छी तरह उबर रहे हैं, लेकिन उनकी घरेलू क्रिकेट में वापसी को लेकर कोई जोखिम नहीं लिया जाएगा। डरहम को 22 मई से शुरू होने वाले इंग्लैंड और जिम्बाब्वे के टेस्ट मैच से पहले छह काउंटी चैंपियनशिप मैच खेलने हैं। हालांकि, कैम्पबेल को नहीं लगता कि स्टोक्स इन शुरुआती मैचों में खेलेंगे।
Former WA champion Ryan Campbell is Ben Stokes' coach at Durham – and he has been mighty impressed by the England captain's recovery: https://t.co/m3KOq0Xf1u pic.twitter.com/MiTRIFjcgD
---विज्ञापन---— cricket.com.au (@cricketcomau) April 1, 2025
आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक कैम्पबेल ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि वह सीजन के शुरुआती मैच खेलेंगे। अगर ऐसा होता है, तो यह बोनस होगा। वह गंभीर चोट से उबर रहे हैं, लेकिन उम्मीद है कि टेस्ट मैच से पहले पूरी तरह फिट हो जाएंगे।”
रयान कैम्पबेल ने की बेन स्टोक्स की तारीफ
कैम्पबेल ने बेन स्टोक्स के समर्पण की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, “स्टोक्स लगभग हर दिन यहां कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उनकी हैमस्ट्रिंग की सर्जरी हुई थी, लेकिन अगली ही दिन वह वेट लिफ्टिंग करने आ गए, जिस पर मुझे यकीन नहीं हुआ। वह बेहद मेहनती खिलाड़ी हैं और इंग्लैंड के लिए खेलने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं।”
वहीं, तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्से पैर की चोट से जूझ रहे हैं। इसी वजह से उन्हें पाकिस्तान और दुबई में हुई आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान इंग्लैंड की टीम से बाहर होना पड़ा था।