---विज्ञापन---

खेल

‘तू कब से मेरा बाप बन गया…’, जब इरफान पठान ने शाहिद अफरीदी को सरेआम लताड़ा

Irfan Pathan: इरफान पठान ने शाहिद अफरीदी के साथ साल 2006 में हुई तीखी बहस को साझा किया है। उनका बयान क्रिकेट के गलियारों में चर्चा में है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Aug 16, 2025 17:21

Irfan Pathan: पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान अब भारत के बेस्ट कमेंटेटर में चुने जाते हैं। क्रिकेट से दूरी बनाने के बाद इरफान खुलकर भारतीय क्रिकेट पर बात करना पसंद करते हैं। हाल ही में इरफान ने शाहिद अफरीदी के साथ अपना किस्सा साझा किया। उन्होंने साल 2006 के पाकिस्तान दौरे को याद करते हुए अफरीदी को लताड़ा है।

इरफान पठान ने साझा किया किस्सा

इरफान पठान ने साल 2006 में पाकिस्तान दौरे का जिक्र किया, जब फ्लाइट में उनकी तीखी बहस शाहिद अफरीदी से हुई थी। उन्होंने कहा है कि 2006 के दौरे के दौरान, हम कराची से लाहौर की उड़ान से यात्रा कर रहे थे। दोनों टीमें एक साथ यात्रा कर रही थीं। अफरीदी आए और मेरे सिर पर हाथ रखकर मेरे बाल बिगाड़ दिए। उन्होंने मुझसे पूछा, ‘तुम कैसे हो बच्चे?’ मैंने कहा, ‘तुम कब से मेरे पिता बन गए?’। यह बचकाना व्यवहार वास्तव में उनका था। वह मेरे दोस्त नहीं थे।

---विज्ञापन---

पाकिस्तान के खिलाफ इरफान पठान ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 67 विकेट अपने नाम किए हैं, जबकि 1 शतक की बदौलत उन्होंने 807 रन भी बनाए हैं।

आईपीएल 2025 कमेंट्री पैनल का हिस्सा नहीं थे इरफान

आईपीएल 2025 में इरफान पठान को कमेंट्री पैनल का हिस्सा नहीं बनाया गया था। हालांकि अब वह सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के लिए कमेंट्री करते हैं। हाल ही में खेली गई भारत-इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में वह सोनी स्पोर्ट्स के लिए कमेंट्री करते हुए देखे गए थे।

---विज्ञापन---

इरफान के करियर पर एक नजर

इरफान ने 29 टेस्ट मैच में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने 1105 रन बनाने के अलावा 100 विकेट झटके हैं। इसके अलावा 120 वनडे मैच में उन्होंने 1544 रन बनाने के साथ-साथ 173 विकेट झटके हैं। वहीं 24 टी-20 मैच में उन्होंने 172 रन बनाने के अलावा 28 विकेट झटके हैं।

First published on: Aug 16, 2025 05:21 PM

संबंधित खबरें