Champions Trophy Irfan Pathan: चैंपियंस ट्रॉफी का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। हाइब्रिड मॉडल में खेले जाने वाले टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का चुनाव भी हो चुका है। टीम के स्क्वॉड को लेकर पूर्व क्रिकेटर्स ने अलग-अलग राय दी है। कुछ का मानना है कि सिलेक्टर्स ने टूर्नामेंट के लिए एकदम सही टीम चुनी है, जबकि कुछ दिग्गजों के अनुसार चयनकर्ता एक-दो बड़ी गलती कर बैठे हैं। इरफान पठान भी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई टीम से पूरी तरह से संतुष्ट नहीं हैं। पठान ने संजू सैमसन और मोहम्मद सिराज को टीम से ड्रॉप करने के फैसले पर सवाल खड़े किए हैं।
इरफान ने खड़े किए टीम पर सवाल
इरफान पठान ने एक यूट्यूब चैनल के साथ बातचीत करते हुए चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई भारतीय टीम पर सवाल खड़े किए। पठान ने टीम में सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन और मोहम्मद सिराज का नाम ना होने पर हैरानी जाहिर की। उन्होंने कहा कि संजू और सूर्या के लिए टीम में अपना नाम नहीं देखना काफी मुश्किल रहा होगा। पठान ने कहा कि मोहम्मद सिराज ने पिछले मैचों में अच्छी गेंदबाजी की थी और उन्हें अतिरिक्त तेज गेंदबाज के तौर पर टीम में रखा जाना चाहिए था। पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स के अनुसार, शमी इंजरी से लौट रहे हैं और उनके लिए वापसी करना इतना आसान नहीं होगा।
Reminder: Sanju Samson is still the last player to score a century in ODIs for India🇮🇳
Century in his last ODI match ✅
Century in his last T20I match ✅---विज्ञापन---He is in fine form in white ball cricket & definitely deserves to be in Champions Trophy squad 💯pic.twitter.com/RgIrhgmerJ
— Sanju Samson Fans Page (@SanjuSamsonFP) January 6, 2025
संजू पर मिली है पंत को तरजीह
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई भारतीय टीम में संजू सैमसन को शामिल नहीं किया गया है। संजू के ऊपर सिलेक्टर्स ने ऋषभ पंत को तरजीह दी है। हालांकि, पिछले कुछ समय में संजू ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से खासा प्रभावित किया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में सैमसन ने दो शतक ठोके थे। वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 में भी वह अच्छी लय में दिखाई दिए थे।
यही वजह है कि स्क्वॉड में संजू का नाम ना देखकर हर कोई हैरान था। वहीं, सिराज पर भी इस बार सिलेक्टर्स ने भरोसा नहीं दिखाया है। साल 2024 सिराज के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट में कुछ खास नहीं रहा था। उन्होंने तीन वनडे में सिर्फ 3 विकेट चटकाए थे और उनका इकोनॉमी भी 6 के ऊपर का रहा था। टी-20 इंटरनेशनल में खेले 6 मैचों में सिराज महज 2 ही विकेट निकाल सके थे।