Irfan Pathan IPL 2025: आईपीएल 2025 का आगाज धमाकेदार अंदाज में हुआ है। अब तक खेले गए मैचों में बल्लेबाजों की एक तरफ तूती बोली है। बॉलर्स रनों पर लगाम लगाने में पूरी तरह से बेबस दिखाई दिए हैं। हर टीम के पास स्टार प्लेयर्स की फौज नजर आ रही है। ऐसे में कौन सी टीमें प्लेइंग तक का सफर तय करेंगी यह कहना बड़ा मुश्किल है। हालांकि, टूर्नामेंट के शुरुआती दिनों में ही इरफान पठान ने बड़ी भविष्यवाणी कर डाली है। पठान ने उन चार टीमों के नाम बता दिए हैं, जो उनके हिसाब से इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के प्लेऑफ में खेलने वाली हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि पठान ने डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद को इस लिस्ट से बाहर रखा है।
पठान ने की बड़ी भविष्यवाणी
इरफान पठान ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए उन चार टीमों के नाम बताए हैं, जो आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंच सकती हैं। पठान के अनुसार, चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स वो चार टीमें होंगी, जो इस सीजन प्लेऑफ में खेलती हुई नजर आ सकती हैं। चेन्नई सुपर किंग्स ने टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ किया है। सीएसके ने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को पटखनी दी थी। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हारी हुई बाजी को जीत में तब्दील कर दिया था। वहीं, आरसीबी ने अपने अभियान का आगाज डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर को रौंदकर किया है।
My Top 4 teams for IPL 2025 — bold calls, big expectations!
Kya aapki team meri list mein hai?
---विज्ञापन---Catch the full breakdown only on YouTube:https://t.co/NQixk8f3aN
Drop your top 4 in the replies!#SeedhiBaat #IPL2025 #Top4Prediction #IrfanPathan pic.twitter.com/3CqrUPSJsy
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) March 27, 2025
केकेआर-हैदराबाद को किया बाहर
इरफान पठान ने अपनी पसंद से हर किसी को चौंकाया है। पठान ने कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद जैसे धाकड़ टीमों को अपनी लिस्ट में शुमार नहीं किया है। हैदराबाद और केकेआर के बीच ही पिछले सीजन का फाइनल मुकाबला खेला गया था। एसआरएच ने आईपीएल 2025 का आगाज भी धमाकेदार जीत के साथ किया है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हैदराबाद के बल्लेबाजों ने जमकर गर्दा उड़ाया था और आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया था। हैदराबाद का बैटिंग और बॉलिंग अटैक दोनों ही काफी ताकतवर नजर आ रहा है।