Indian Premier League में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले अफगानिस्तान के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज के साथ बड़ा हादसा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभ्यास करते हुए उनकी गर्दन पर गेंद लग गई है, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। क्रिकेट के खेल के दौरान सिर या गर्दन पर गेंद लगने की घटना को बेहद गंभीर माना जाता है, कई बार ये बेहद खतरनाक हो जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रहमानुल्लाह गुरबाज शपगीजा क्रिकेट लीग में अभ्यास कर रहे थे। इस दौरान उन्हें ये चोट लगी है। हालांकि, उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
अफगानिस्तान के बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ को प्रैक्टिस के दौरान गले में लगी चोट, अस्पताल में हुए भर्ती
Rahmanullah Gurbaz | Afghanistan | #Afghanistan #RahmanullahGurbaz pic.twitter.com/wu9k4AA67h
— News24 (@news24tvchannel) August 21, 2024
ये भी पढ़ें : मैच के दौरान ही मैदान पर पेशाब करने लगा ये खिलाड़ी, फौरन मिल गई सजा
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में किया था शानदार प्रदर्शन
रहमानुल्लाह गुरबाज ने टी20 वर्ल्ड कप-2024 में अफगानिस्तान के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। वो वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 8 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 281 रन बनाए थे। इसमें उन्होंने 3 अर्धशतक भी जड़े थे। अफगानिस्तान की टीम ने वर्ल्ड कप में इतिहास रचते हुए सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। इसमें रहमानुल्लाह गुरबाज का अहम योगदान था। हालांकि, अफगानिस्तान की टीम सेमीफाइनल मैच में साउथ अफ्रीका से हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। रहमानुल्लाह गुरबाज के इस प्रदर्शन को देखते हुए आईसीसी ने उन्हें जुलाई महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ के पुरस्कार के लिए नामित किया था।
Afghanistan’s rising star Rahmanullah Gurbaz had a #T20WorldCup to remember 🤩
More records ➡ https://t.co/SI9C4c6KRU pic.twitter.com/EhRrRD0IWE
— ICC (@ICC) July 3, 2024
ये भी पढ़ें : जान देने पर आमादा हो गया था टीम इंडिया का वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी, किया बड़ा खुलासा
कैसा है रहमानुल्लाह गुरबाज का करिअर
रहमानुल्लाह गुरबाज ने अफगानिस्तान के लिए अबतक 40 वनडे और 63 टी20 मैच खेले हैं। वनडे में उन्होंने 1467 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में उन्होंने 1657 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा रहमानुल्लाह गुरबाज ने मात्र एक ही टेस्ट मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 51 रन बनाए थे। वहीं, अगर आईपीएल करिअर की बात की जाए तो रहमानुल्लाह गुरबाज कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं। उन्होंने 2023 में कुल 11 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 227 रन बनाए थे। आईपीएल-2024 में गुरबाज ने 2 मैच में 62 रन बनाए थे।
خوند کوي چې د نړی شهرت لرونکو په ژبه د خپل وطني ژبې الفاظ اورم
It was nice meeting @iamsrk . Such a lovely person he is 😍 and could speak afghan language as well 🫡❤️ pic.twitter.com/rothWLVhpJ
— Rahmanullah Gurbaz (@RGurbaz_21) April 8, 2023
अफगानिस्तान को लगा दूसरा झटका
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को नई दिल्ली से सटे नोएडा स्टेडियम में अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलना है। हाल ही में टीम के दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी राशिद खान द हैंड्रेड लीग में खेलते हुए चोटिल हो गए थे, जिससे टीम को बहुत बड़ा झटका लगा था। अब टीम के एक और दिग्गज खिलाड़ी रहमानुल्लाह गुरबाज को चोट लग गई है। ये अफगानिस्तान के लिए एक सप्ताह के अंदर ही दूसरा सबसे बड़ा झटका है।