Match के दौरान खेल और खिलाड़ियों की अलग-अलग घटनाएं सुर्खियां बटोरती हैं। कभी मैच के दौरान विवाद तो कभी खेल भावना की तस्वीर भी खूब वायरल होती है। लेकिन एक पेरू में एक फुटबॉल मैच के दौरान जो घटना घटी है, उसे जानकर आप दंग रह जाएंगे। इस मैच में एक खिलाड़ी ने मैच के दौरान ही मैदान पर पेशाब कर दिया, जिसके चलते उस खिलाड़ी पर फौरन कार्रवाई भी हो गई।
कौन से खिलाड़ी ने किया ये शर्मनाक काम
दरअसल ये घटना रविवार की है। इस दिन पेरू में एटलेटिको और कैंटोरसिलो एफसी की टीम के बीच फुटबॉल मैच खेला गया था। इस मैच में ही एटलेटिको की ओर से खेलने वाले सेबेस्टियन मुनोज ने ये शर्मनाक काम किया। ये घटना उस वक्त की है जब मैच 0-0 से बराबरी पर चल रहा था और एटलेटिको को 71वें मिनट में कॉर्नर मिला। इस दौरान कैंटोरसिला एफसी के गोलकीपर लूचो रुइज चोटिल हो गए, जिसके चलते मैच को रोक दिया गया।
इसी बीच सैंटियागो मुनोज सेट पीस लेने के लिए कॉर्नर फ्लैग की ओर गए और मैच के रुके होने का फायदा उठाया। इसके बाद वह मैदान पर ही पेशाब करने लगे। इस बीच कैंटोरसिलो के खिलाड़ियों की निगाह सैंटियागो मुनोज पर पड़ी, जिसके बाद उन्होंने फौरन ही रेफरी से इसकी शिकायत की। इसके बाद रेफरी ने सैंटियागो मुनोज को फौरन ही रेड कॉर्ड दिखा दिया। रेफरी के इस निर्णय से सैंटियागो मुनोज को बड़ झटका लगा और वह मैच से बाहर कर दिए गए। अब देखना दिलचस्प होगा कि सैंटियागो मुनोज पर आगे क्या कार्रवाई होती है।
𝐄𝐥 𝐟𝐮́𝐭𝐛𝐨𝐥 𝐬𝐮𝐝𝐚𝐦𝐞𝐫𝐢𝐜𝐚𝐧𝐨 𝐧𝐮𝐧𝐜𝐚 𝐝𝐞𝐣𝐚𝐫𝐚́ 𝐝𝐞 𝐬𝐨𝐫𝐩𝐫𝐞𝐧𝐝𝐞𝐫
🇵🇪 Cantorcillo vs Atlético Awajun de Copa Perú
🚽 Sebastián Muñoz (Atlético Awajun) es expulsado ¡¡por ponerse a orinar en el saque de esquina en pleno partido!! pic.twitter.com/Blve6VFIGS
— Miguel Ángel García (@Miguelin_24_) August 18, 2024
इससे पहले भी हो चुकी है इस तरह की घटना
मैच के दौरान किसी खिलाड़ी के मैदान पर पेशाब करने की ये पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी फुटबॉल मैच के दौरान आर्सेनल के पूर्व गोलकीपर जेन्स लेहमैन ने इस तरह का शर्मनाक काम किया था। जेन्स लेहमैन खेल के बीच में पेशाब करने के लिए विज्ञापन होर्डिंग्स के ऊपर से कूद गए थे और फिर रेफरी की नजर पड़ने से पहले ही विपक्षी टीम के जवाबी हमले को रोकने के लिए मैदान में वापस आ गए थे। इसके अलावा 1990 में वर्ल्ड कप मैच के दौरान भी इस तरह की घनटा हुई थी। जब महान गोलकीपर लाइनकर ने मैच के दौरान पेशाब किया था।
SIN GOCE DE SUELDO🏦: Sebastián Muñoz. A este jugador peruano lo agarraron con las manos en el ceviche y lo expulsaron. Dicen que le habían avisado que iba a pasar por el antidoping, parece que venia pasado de pisco. pic.twitter.com/M5kyJXOEew
— El Gerente de Noblex ⭐⭐⭐ (@GerenteDeNoblex) August 19, 2024
ये भी पढ़ें : Indian Cricket Team ने जिस खिलाड़ी से फेरा मुंह, देंखे उसने कैसे मचा दिया गदर
ये भी पढ़ें : कोलकाता रेप-मर्डर केस पर भड़के सौरव गांगुली, विरोध में जो किया वो हो गया वायरल