---विज्ञापन---

मैच के दौरान ही मैदान पर पेशाब करने लगा ये खिलाड़ी, फौरन मिल गई सजा

Match के दौरान मैदान पर विवाद होने या अलग-अलग तरह की घटनाएं तो होती ही रहती हैं। लेकिन इस बार खेल के मैदान पर जो घटना घटी है वो शर्मनाक है। दरअसल मैच के दौरान ही एक खिलाड़ी मैदान पर पेशाब करने लगा, जिसके चलते उस खिलाड़ी पर फौरन एक्शन ले लिया गया। 

Edited By : Mashahid abbas | Updated: Aug 21, 2024 09:19
Share :
Sebastian Munoz
Sebastian Munoz

Match के दौरान खेल और खिलाड़ियों की अलग-अलग घटनाएं सुर्खियां बटोरती हैं। कभी मैच के दौरान विवाद तो कभी खेल भावना की तस्वीर भी खूब वायरल होती है। लेकिन एक पेरू में एक फुटबॉल मैच के दौरान जो घटना घटी है, उसे जानकर आप दंग रह जाएंगे। इस मैच में एक खिलाड़ी ने मैच के दौरान ही मैदान पर पेशाब कर दिया, जिसके चलते उस खिलाड़ी पर फौरन कार्रवाई भी हो गई।

कौन से खिलाड़ी ने किया ये शर्मनाक काम 

दरअसल ये घटना रविवार की है। इस दिन पेरू में एटलेटिको और कैंटोरसिलो एफसी की टीम के बीच फुटबॉल मैच खेला गया था। इस मैच में ही एटलेटिको की ओर से खेलने वाले सेबेस्टियन मुनोज ने ये शर्मनाक काम किया। ये घटना उस वक्त की है जब मैच 0-0 से बराबरी पर चल रहा था और एटलेटिको को 71वें मिनट में कॉर्नर मिला। इस दौरान कैंटोरसिला एफसी के गोलकीपर लूचो रुइज चोटिल हो गए, जिसके चलते मैच को रोक दिया गया।

---विज्ञापन---

इसी बीच सैंटियागो मुनोज सेट पीस लेने के लिए कॉर्नर फ्लैग की ओर गए और मैच के रुके होने का फायदा उठाया। इसके बाद वह मैदान पर ही पेशाब करने लगे। इस बीच कैंटोरसिलो के खिलाड़ियों की निगाह सैंटियागो मुनोज पर पड़ी, जिसके बाद उन्होंने फौरन ही रेफरी से इसकी शिकायत की। इसके बाद रेफरी ने सैंटियागो मुनोज को फौरन ही रेड कॉर्ड दिखा दिया। रेफरी के इस निर्णय से सैंटियागो मुनोज को बड़ झटका लगा और वह मैच से बाहर कर दिए गए। अब देखना दिलचस्प होगा कि सैंटियागो मुनोज पर आगे क्या कार्रवाई होती है।

इससे पहले भी हो चुकी है इस तरह की घटना

मैच के दौरान किसी खिलाड़ी के मैदान पर पेशाब करने की ये पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी फुटबॉल मैच के दौरान आर्सेनल के पूर्व गोलकीपर जेन्स लेहमैन ने इस तरह का शर्मनाक काम किया था। जेन्स लेहमैन खेल के बीच में पेशाब करने के लिए विज्ञापन होर्डिंग्स के ऊपर से कूद गए थे और फिर रेफरी की नजर पड़ने से पहले ही विपक्षी टीम के जवाबी हमले को रोकने के लिए मैदान में वापस आ गए थे। इसके अलावा 1990 में वर्ल्ड कप मैच के दौरान भी इस तरह की घनटा हुई थी। जब महान गोलकीपर लाइनकर ने मैच के दौरान पेशाब किया था।

 

ये भी पढ़ें : Indian Cricket Team ने जिस खिलाड़ी से फेरा मुंह, देंखे उसने कैसे मचा दिया गदर

ये भी पढ़ें : कोलकाता रेप-मर्डर केस पर भड़के सौरव गांगुली, विरोध में जो किया वो हो गया वायरल

HISTORY

Edited By

Mashahid abbas

First published on: Aug 21, 2024 09:19 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें