---विज्ञापन---

मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन नहीं किए गए IPL के बड़े शतकवीर

IPL Mega Auction 2025: IPL मेगा ऑक्शन से पहले कुछ ऐसे बड़े शतकवीर थे, जिनका नाम क्रिकेट प्रेमियों के बीच बहुत मशहूर है। इन खिलाड़ियों ने अपनी जबरदस्त बैटिंग से मैचों का रुख बदल दिया था, लेकिन इस बार उन्हें फ्रेंचाइजी ने रिटेन नहीं किया। आइए जानते हैं उन शतकवीरों के बारे में।

Edited By : Ashutosh Ojha | Updated: Nov 14, 2024 16:55
Share :
Will Jacks Jos Buttler
Will Jacks Jos Buttler

IPL Mega Auction 2025: IPL के मेगा ऑक्शन से पहले कुछ ऐसे दिग्गज शतकवीर थे जिन्हें उनकी फ्रेंचाइजी ने रिटेन नहीं किया। ये खिलाड़ी न सिर्फ अपनी शानदार बल्लेबाजी से मैदान पर धमाल मचाते थे, बल्कि कई बार टीम के लिए मैच जिताऊ प्रदर्शन भी किया था। लेकिन फिर भी IPL 2025 के लिए इन खिलाड़ियों को टीम ने अपनी प्लेइंग XI में जगह नहीं दी। इस स्थिति ने क्रिकेट जगत में सवाल खड़े किए हैं कि क्या इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन में गिरावट आई या फिर फ्रेंचाइजी ने उन्हें कुछ और वजहों से बाहर किया। आइए जानते हैं इन बड़े शतकवीरों के बारे में।

Jos Buttler

---विज्ञापन---

जोस बटलर (Jos Buttler)

जोस बटलर एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं और IPL में उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। वह राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए खेलते हैं और IPL में सबसे ज्यादा सेंचुरी बनाने वाले खिलाड़ियों में दूसरे स्थान पर हैं। हालांकि, राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें IPL 2025 के लिए रिटेन नहीं किया। इसका मतलब है कि अगले सीजन के लिए उन्हें टीम में नहीं रखा गया है। यह एक बड़ा फैसला है, क्योंकि बटलर ने RR के लिए कई मैचों में शानदार प्रदर्शन किया था। अब उन्हें अगले सीजन में किसी अन्य टीम द्वारा खरीदा जा सकता है।

Will Jacks

---विज्ञापन---

विल जैक्स (Will Jacks)

विल जैक्स एक अच्छे बल्लेबाज हैं और उन्होंने IPL 2024 में 1 सेंचुरी बनाई थी। वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम का हिस्सा थे और उनके खेल ने टीम को अच्छा प्रदर्शन करने में मदद की। लेकिन RCB ने उन्हें IPL 2025 के लिए रिटेन नहीं किया।

David Warner

डेविड वॉर्नर (David Warner)

डेविड वॉर्नर एक बहुत ही अच्छे बल्लेबाज हैं और उन्होंने IPL में 4 सेंचुरी बनाई हैं। वह पहले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कप्तान थे और बाद में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के ओपनर थे। वॉर्नर ने DC के लिए कई मैचों में शानदार प्रदर्शन किया। लेकिन दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें IPL 2025 के लिए रिटेन नहीं किया।

KL Rahul

KL राहुल (KL Rahul)

KL राहुल एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं और उन्होंने IPL में 4 सेंचुरी बनाई हैं। वह लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान थे और उनकी बैटिंग ने टीम को कई मैचों में जीत दिलाई। हालांकि, लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें IPL 2025 के लिए रिटेन नहीं किया।

Rishabh Pant

ऋषभ पंत (Rishabh Pant)

ऋषभ पंत एक शानदार विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं और उन्होंने IPL 2018 में 1 सेंचुरी बनाई थी। वह दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए खेलते हैं और टीम के अहम खिलाड़ी रहे हैं। हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें IPL 2025 से पहले रिटेन नहीं किया।

Quinton de Kock

क्विंटन डि कॉक (Quinton de Kock)

क्विंटन डि कॉक एक बहुत ही शानदार बल्लेबाज हैं और उन्होंने IPL में 2 सेंचुरी बनाई हैं। वह लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम का हिस्सा थे और उनके ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से टीम को कई मैचों में फायदा हुआ। हालांकि, लखनऊ सुपर जायंट्स ने IPL 2025 के लिए उन्हें रिटेन नहीं किया। इसका मतलब है कि अगले सीजन के लिए उन्हें टीम में नहीं रखा गया है। यह फैसला IPL मेगा ऑक्शन से पहले लिया गया और अब डि कॉक को किसी अन्य टीम द्वारा खरीदा जा सकता है। इस फैसले से डि कॉक को नए मौके मिल सकते हैं।

David Miller

डेविड मिलर (David Miller)

डेविड मिलर एक अनुभवी बल्लेबाज हैं और उन्होंने IPL में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के लिए 1 शानदार सेंचुरी बनाई थी। बाद में गुजरात टाइटन्स (GT) के लिए खेलने लगे और उनकी बल्लेबाजी ने टीम को कई मैचों में जीत दिलाई थी लेकिन गुजरात टाइटन्स ने उन्हें IPL 2025 के लिए रिटेन नहीं किया यानी वह अगले सीजन में भी टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

Marcus Stoinis

मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis)

मार्कस स्टोइनिस एक अच्छे ऑलराउंडर हैं। उन्होंने IPL 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए 1 सेंचुरी बनाई थी। उनकी बैटिंग और बॉलिंग ने टीम की मदद की लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें IPL 2025 के लिए रिटेन नहीं किया। इसका मतलब है कि वह अगले सीजन में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। अब स्टोइनिस को IPL मेगा ऑक्शन में किसी दूसरी टीम द्वारा खरीदा जा सकता है।

Ajinkya Rahane

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane)

अजिंक्य रहाणे एक काबिल बल्लेबाज हैं और उन्होंने आईपीएल में 2 सेंचुरी बनाई हैं। वह चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम का हिस्सा थे और टीम के लिए कई मैचों में शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि, IPL 2025 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें अपनी टीम में रिटेन नहीं किया। इसका मतलब है कि CSK ने अगले सीजन के लिए उन्हें अपनी टीम में नहीं रखा। यह फैसला IPL मेगा ऑक्शन से पहले लिया गया, जहां रहाणे को किसी और टीम द्वारा खरीदा जा सकता है। यह उनके लिए नया मौका हो सकता है।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Nov 14, 2024 04:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें