---विज्ञापन---

खेल

IPL 2026 Auction: किस IPL टीम का कौन-कौन है मालिक? यहां देखें पूरी डिटेल्स

IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 ऑक्शन का आयोजन 16 दिसंबर को होने वाला है. सभी टीमें अपनी रणनीतियां तैयार कर चुकी हैं. आगामी सीजन से पहले सभी टीमों के मालिक भी तैयार हैं. आइए यहां हम आईपीएल की सभी टीमों के मालिकों से मिलते हैं. इस लिस्ट में कई करोड़पति का भी नाम शामिल है.

Author Edited By : Alsaba Zaya
Updated: Dec 15, 2025 16:52
प्रीति जिंटा और काव्या मारन
प्रीति जिंटा और काव्या मारन

IPL 2026 Auction: दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट लीग यानी आईपीएल की दीवानगी केवल भारत तक ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में है. इस लीग में दुनिया के कई स्टार खिलाड़ी हिस्सा ले चुके हैं. खास बात ये है कि केवल खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि टीमों के मालिक भी इस लीग में सुर्खियां बिखेरते हैं और मैदान पर अपनी टीमों का सपोर्ट करते हुए नजर आते हैं. आइए जानते हैं आईपीएल के सभी 10 टीमों के मालिक कौन-कौन हैं.

मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस 5 बार का खिताब अपने नाम कर चुकी है. मुंबई इंडियंस, को देश का सबसे अमीर घराना यानी अंबानी परिवार चलाता है. इसका मालिकाना हक रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास है. मुंबई के सभी फैसले नीता अंबानी लेती हैं.

---विज्ञापन---

आरसीबी

आईपीएल 2025 का खिताब अपने नाम करने वाली आरसीबी का मालिकाना हक यूनाइटेड स्पिरिट्स के पास है. कभी ये टीम शराब किंग विजय माल्या के पास थी. लेकिन फिलहाल आरसीबी का मालिकाना हक ब्रिटिश मल्टीनेशनल शराब कंपनी डियाजियो के पास है.

सीएसके

चेन्नई सुपर किंग्स के ऑनर एन श्रीनिवासन हैं, जो इंडिया सीमेंट्स के मालिक भी हैं. श्रीनिवासन पूर्व में बीसीसीआई के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

---विज्ञापन---

केकेआर

केकेआर का मालिकाना हक दो कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और मेहता ग्रुप के पास है. केकेआर के मालिक शाहरुख खान और जूही चावला हैं. शाहरुख अकसर केकेआर को सपोर्ट करने के लिए मैदान पर पहुंचते हैं.

पंजाब किंग्स

पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा हैं. उनके अलावा टीम का मालिकाना हक उद्योगपति नैश वाडिया, डाबर ग्रुप के मोहित बर्मन और करन पॉल के पास है.

एसआरएच

सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन कलानिधि हैं, जो सन ग्रुप और सन टीवी नेटवर्क की मालकिन हैं. लेकिन एसआरएच का पूरा काम कलानिधि की बेटी काव्या मारन संभालती हैं.

राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान रॉयल्स के मालिक मनोज बदाले हैं, जो एमर्जिंग मीडिया के मालिक भी हैं. इसके अलावा इस टीम में लैकरन मर्डोक की भी हिस्सेदारी है, जो ऑस्ट्रेलिया के मीडिया मुगल रुपर्ट मर्डोक (फॉक्स कॉरपोरेशन) के बेटे हैं.

लखनऊ सुपर जायंट्स

लखनऊ सुपर जायंट्स साल 2022 से आईपीएल में हिस्सा ले रही है. एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका हैं, जिनकी संपत्ति करीब 4.5 अरब डॉलर है. संजीव आईपीएल के दौरान काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी टीम का सपोर्ट करते हैं.

गुजरात टाइटंस

गुजरात टाइटंस के दो मालिक हैं. इनमें टोरेंट ग्रुप की हिस्सेदारी 67% और सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स की करीब 33% हिस्सेदारी है. गुजरात भी साल 2022 से ही आईपीएल का हिस्सा है. टीम ने पहला खिताब भी साल 2022 में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में जीता था.

दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली कैपिटल्स टीम का मालिकाना हक पार्थ जिंदल के जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स और किरण कुमार ग्रांधी के जीएमआर ग्रुप के पास है. दिल्ली साल 2008 से आईपीएल में हिस्सा ले रही है. लेकिन अब तक एक भी खिताब को अपने नाम नहीं कर पाई है.

First published on: Dec 15, 2025 04:52 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.