---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025: चेन्नई के खिलाफ विराट कोहली ने बनाया ये महारिकॉर्ड, शिखर धवन को छोड़ा पीछे

IPL 2025: आईपीएल में आज चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में विराट कोहली ने एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Mar 28, 2025 21:08

Virat Kohli: आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली आईपीएल 2025 में अपना दूसरा मुकाबला चेन्नई के खिलाफ खेल रहे हैं। इस मैच में कुछ रन बनाने के साथ ही उन्होंने एक नया रिकॉर्ड बना लिया है। विराट कोहली ने शिखर धवन को पीछे छोड़ दिया है। आरसीबी और सीएसके के इस मुकाबले में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की। अब विराट कोहली आईपीएल में सीएसके के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

विराट कोहली ने शिखर धवन को पछाड़ा

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पहले शिखर धवन के नाम था। उन्होंने 34 मैचों में 1054 रन बनाए थे, जिसमें 1 शतक और 8 अर्धशतक शामिल हैं। उनका औसत लगभग 44 और स्ट्राइक रेट 131 का रहा। लेकिन अब वह इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं।

---विज्ञापन---

विराट कोहली बने CSK के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

विराट कोहली अब आईपीएल में CSK के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 34 मैचों में 1057 से ज्यादा रन बना लिए हैं। हालांकि, विराट ने अब तक CSK के खिलाफ शतक नहीं लगाया, लेकिन उनका सबसे बड़ा स्कोर नाबाद 90 रन है। उनके नाम 9 अर्धशतक हैं, और उन्होंने 37.96 के औसत और 125.35 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं। उन्होंने CSK के खिलाफ 35 मैचों में 896 रन बनाए हैं।

 

---विज्ञापन---

CSK vs RCB: दोनों टीमों की प्लइंग-11

आरसीबीः विराट कोहली, फिल सॉल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल।

इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा, रासिख डार सलाम, जैकब बैथेल, स्वप्निल सिंह, मनोज भंडागे।

सीएसकेः रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, सैम करन, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद।

इम्पैक्ट प्लेयर: शिवम दुबे, कमलेश नागरकोटी, विजय शंकर, जैमी ओवरटन, शेख रशीद।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Mar 28, 2025 09:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें