Virat Kohli: आईपीएल 2025 का 42वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 205 रन बनाए। टीम की तरफ से विराट कोहली ने शानदार 70 रन की पारी खेली। अपनी इस बेहतरीन पारी की बदौलत कोहली ने टी20 क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने इस फॉर्मेट में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आज़म को पीछे छोड़ दिया है।
विराट कोहली ने बाबर आजम को इस रिकॉर्ड में पछाड़ा
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में आरसीबी की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी। ओपनर विराट कोहली और फिल साल्ट ने पहले विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी की। साल्ट के आउट होने के बाद कोहली ने देवदत्त पडिक्कल के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और तेजी से रन बनाए। इस मैच में जैसे ही विराट ने अपनी फिफ्टी पूरी की, उन्होंने टी20 क्रिकेट में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कोहली अब पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टी20 में सबसे ज़्यादा फिफ्टी प्लस (50 या उससे ज़्यादा रन) पारी खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
ये उनकी 62वीं फिफ्टी प्लस पारी थी, जिससे उन्होंने पाकिस्तान के बाबर आज़म को पीछे छोड़ दिया, जिनके नाम इस स्थिति में 61 पारियां दर्ज हैं।
टी20 में पहले बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस रनों की पारी खेलने वाले खिलाड़ी
विराट कोहली – 62
बाबर आजम – 61
क्रिस गेल – 57
डेविड वॉर्नर – 55
जोस बटलर – 52
फाफ डु प्लेसिस – 52
इस सीजन सबसे ज़्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंचे कोहली
विराट कोहली का बल्ला आईपीएल 2025 में ज़बरदस्त फॉर्म में है। उन्होंने अब तक 9 मैचों में 65.33 की शानदार औसत से 392 रन बना लिए हैं। कोहली ने इस सीजन अभी तक 5 बार अर्धशतक लगाया है और उनका स्ट्राइक रेट 144.11 रहा है। इतने बेहतरीन प्रदर्शन के साथ कोहली अब ऑरेंज कैप की दौड़ में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनसे आगे सिर्फ साईं सुदर्शन हैं, जिन्होंने इस सीजन में अब तक 417 रन बनाए हैं।