Virat Kohli, IPL 2025: टीम इंडिया के सदाबहार बल्लेबाज विराट कोहली की धांसू पारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आईपीएल 2025 के पहले मैच में शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को सात विकेट से मात दी। ओपनिंग करने आए विराट ने फिल सॉल्ट संग मिलकर पहले विकेट के लिए 95 रन जोड़कर टीम को मजबूत शुरुआत दी। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 36 गेंदों पर 59 रनों की जोरदार पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान विराट ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
Players to score 1000+ runs against Most teams in IPL History:
---विज्ञापन---Virat Kohli – 4* teams.
Rohit Sharma – 2
---विज्ञापन---David Warner – 2 pic.twitter.com/FRfOGlxFmN
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) March 22, 2025
बता दें कि कोहली ने आरसीबी की पारी के 11वें ओवर की पहली गेंद पर एक रन लेकर जैसे ही सिंगल लिया, वैसे ही उन्होंने टूर्नामेंट के इतिहास में खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कोलकाता अब चौथी टीम बन गई है, जिसके खिलाफ कोहली ने एक हजार रन पूरे किए हैं।
इन टीमों के खिलाफ भी विराट बना चुके हैं 1000 रन
विराट कोलकाता के अलावा आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के खिलाफ भी एक हजार रन बना चुके हैं। वह ऐसा करने वाले आईपीएल इतिहास के इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं और टूर्नामेंट के पिछले करीब 17 साल के इतिहास में कोई भी बल्लेबाज ऐसा नहीं कर सका है।
ऐसा रहा मैच का हाल
केकेआर में अजिंक्य रहाणे की वापसी और कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने के बाद ऐसा लग रहा था कि मेजबान टीम कंट्रोल में है और 200 के पार के स्कोर की ओर बढ़ रही है, लेकिन तभी लेफ्ट आर्म स्पिनर क्रुणाल पांड्या ने अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह के महत्वपूर्ण विकेट लेकर उनके बल्लेबाजी ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया।
इससे टीम निर्धारित ओवरों में 174 रन ही बना सकी। आरसीबी ने विराट-सॉल्ट की पारी के दम पर यह टारगेट आसानी से हासिल कर लिया। इस दोनों के अलावा कप्तान रजत पाटीदार ने सिर्फ 16 गेंदों पर 34 रनों की धुआंधार पारी खेली।
यह भी पढ़ें: KKR vs RCB: हार के बाद कप्तान रहाणे का बड़ा बयान, बताया कहां हुई टीम से चूक?