---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025: मुंबई की जीत के ‘सिक्स’ के बीच सूर्यकुमार यादव ने रचा इतिहास, इस मामले में निकले सबसे आगे

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सूर्यकुमार यादव 48 रनों की शानदार पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने नया महारिकॉर्ड बना दिया है।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: May 2, 2025 07:42
Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav IPL 2025: आईपीएल 2025 में पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस धमाकेदार फॉर्म में नजर आ रही है। टीम ने गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स को 100 रनों से रौंदकर इस सीजन की लगातार छठी जीत दर्ज की। टीम के लगातार अच्छे प्रदर्शन करने की एक वजह दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की फॉर्म भी है, जो राजस्थान के खिलाफ भी जारी रही।

उन्होंने गुरुवार को राजस्थान के खिलाफ सिर्फ 23 गेंदों पर ही 48 रनों की जोरदार पारी खेली। उनकी इस पारी में चार चौके और तीन छक्के शामिल रहे। अपनी इस पारी के दम पर सूर्यकुमार ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दरअसल सूर्यकुमार ने अब तक लगातार 11 मैचों में 25 से ज्यादा रन बनाए हैं, जो एक नया आईपीएल रिकॉर्ड है।

---विज्ञापन---

टूट गया उथप्पा का दशक पुराना रिकॉर्ड

उन्होंने इस मामले नें दिग्गज बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा को पछाड़ा, जो आईपीएल में लगातार दस मैचों में 25 से ज्यादा रन बना चुके थे। केकेआर के पूर्व ओपनर ने 2014 में यह कारनामा किया था। उनके इस प्रदर्शन के दम पर केकेआर ने उस साल अपना दूसरा आईपीएल खिताब जीता था, जहां उथप्पा ने ऑरेंज कैप जीती थी। इस लिस्ट में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली तीसरे नंबर पर है, जिनके नाम लगातार नौ मैचों में 25 या उससे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है।

सूर्यकुमार के सिर सजी ऑरेंज कैप

सूर्यकुमार बेशक अपनी फिफ्टी पूरी नहीं कर सके, लेकिन वो अपने नाम ऑरेंज कैप करने में सफल रहे। सूर्यकुमार ने अब तक 11 मैचों में 67.86 की औसत से 475 रन बनाए हैं, जिसमें तीन फिफ्टी शामिल हैं। उन्होंने इस मामले में गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन को पछाड़ा। सूर्यकुमार ने अब तक 11 मैच खेले हैं, जबकि सुदर्शन ने नौ मैच खेले हैं। लिस्ट में विराट 443 रनों के साथ तीसरे नंबर पर है। अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायसवाल 439 रनों के साथ चौथे नंबर पर हैं। गुजरात के ही जोस बटलर और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के निकोलस पूरन 400 रन का आंकड़ा पार करने वाले अन्य खिलाड़ी हैं।

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: May 02, 2025 07:41 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें