IPL 2025: आईपीएल 2025 का 9वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दोनों टीमें अपना पहला मैच हार चुकी हैं। गुजरात को पंजाब किंग्स ने हराया था, जबकि मुंबई को चेन्नई से हार मिली थी। दोनों टीमों में कई शानदार खिलाड़ी हैं, लेकिन मुंबई के पास एक ऐसा खिलाड़ी है जो इस मैच में गुजरात पर भारी पड़ सकता है। वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव हैं।
राशिद खान के खिलाफ सूर्यकुमार यादव का शानदार रिकॉर्ड
सूर्यकुमार यादव का गुजरात टाइटंस के खिलाफ प्रदर्शन जबरदस्त रहा है, खासकर राशिद खान के खिलाफ। आईपीएल में सूर्या ने राशिद की 58
गेंदों का सामना किया है और 148.27 की स्ट्राइक रेट से 286 रन बना चुके हैं। हैरानी की बात ये है कि राशिद खान अब तक सूर्या को एक बार भी आउट नहीं कर पाए हैं। ऐसे में जब गुजरात और मुंबई आमने-सामने होंगे, तो दोनों खिलाड़ियों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।
Who ever thought this will be his last 50 v CSK in Chepauk😔
---विज्ञापन---It’s been fkin 6 yrs now mann#SuryakumarYadav pic.twitter.com/sESaev261U
— Soham (@suryaxtripti) March 26, 2025
GT के खिलाफ सूर्यकुमार यादव के आंकड़े
गुजरात टाइटंस के खिलाफ भी सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने अब तक 4 मैचों में 66.67 के औसत और 181.82 की स्ट्राइक रेट से 200 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 103 रन है। सूर्या गुजरात के खिलाफ एक शतक और एक अर्धशतक लगा चुके हैं। अगर आगामी मैच में उनका बल्ला चला, तो उन्हें रोकना किसी भी गेंदबाज के लिए आसान नहीं होगा। वहीं, गुजरात के गेंदबाजों की पूरी कोशिश होगी कि वे सूर्या को जल्दी आउट कर सकें।
हार्दिक पांड्या की होगी वापसी
गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस अब तक आईपीएल में 5 बार आमने-सामने आ चुके हैं। इनमें से गुजरात ने 3 बार जीत हासिल की है, जबकि मुंबई ने 2 बार बाजी मारी है। मुंबई इस मैच को जीतकर इस रिकॉर्ड को बराबर करना चाहेगी।
मुंबई इंडियंस के लिए अच्छी खबर यह है कि उनके कप्तान हार्दिक पांड्या इस मैच में वापसी करेंगे। हार्दिक ने आईपीएल 2025 में मुंबई के लिए पहला मैच नहीं खेला था, क्योंकि पिछले सीजन स्लो ओवर रेट के कारण उन पर एक मैच का बैन लगा था।