IPL 2025 Suresh Raina: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते आईपीएल 2025 का कारवां बीच में ही थम गया था। लेकिन शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मुकाबले के साथ अब एक बार फिर से इसकी शुरुआत होने जा रही है। अगर इस मैच में आरसीबी जीत दर्ज करती है तो वह मौजूदा सीजन में प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बन जाएगी। टीम को पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना का सपोर्ट मिला है।
उन्होंने कहा कि आरसीबी इस साल खिताब जीतने का लंबा सूखा खत्म कर सकती है। आईपीएल के पॉइंट्स टेबल में इस समय टीम दूसरे नंबर पर है। टीम ने अब तक 11 में से आठ मैच जीते हैं, जबकि सिर्फ तीन मैचों में ही उसे हार का सामना करना पड़ा है। रैना को लगता है कि आरसीबी इस साल अपना लंबा इंतजार खत्म करेगी।
A 𝙆𝙤𝙝𝙡𝙡𝙖𝙜𝙚 featuring 𝙆𝙤𝙝𝙡𝙞𝙩𝙮 shots of King Kohli! 🤌👑#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2025 pic.twitter.com/g7zREc1IOP
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 17, 2025
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: IPL 2025: धोनी के फैंस के लिए आई बड़ी खबर, रिटायरमेंट पर मिला ताजा अपडेट
उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को दो बार हराया है- रैना
रैना ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से बातचीत में कहा, ‘इसकी प्रबल संभावना है, क्योंकि आरसीबी इस साल एक अलग लीग में खेल रही है। उन्होंने चिन्नास्वामी में 150 और 136 जैसे स्कोर का बचाव किया है, और उनकी बॉलिंग यूनिट ने बेहतर प्रदर्शन किया है। नए कप्तान ने चेन्नई सुपर किंग्स को दो बार हराया है। एक बार चेन्नई में और फिर अपने घर में, जो बहुत कुछ कहता है। टीम का ड्रेसिंग रूम काफी पॉजिटिव नजर आर रहा है और यह एक ऐसी टीम के संकेत हैं जो आगे तक जा सकती है। हां, मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स भी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं, लेकिन यह 18 साल बाद ट्रॉफी उठाने का विराट का साल हो सकता है।’
दमदार फॉर्म में विराट
विराट ने आईपीएल 2025 में आरसीबी की सफलता में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है। वह 11 मैचों में 505 रन बनाकर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। वह टॉप पर काबिज सूर्यकुमार यादव से सिर्फ पांच रन पीछे हैं, जिनके नाम 510 रन हैं। कोहली पूरे टूर्नामेंट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, जहां उनके बल्ले से सात फिफ्टी निकली हैं।
यह भी पढ़ें: IPL 2025: इन 5 टीमों के बीच टॉप-2 के लिए जंग, एक भी हार दे देगी बड़ी चोट