IPL 2025 Punjab Kings: आईपीएल 2025 की शुरुआत में अब पांच दिन का समय बचा है। पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 22 मार्च को खेला जाएगा। सभी टीमें अपने-अपने कैंप में जमकर सीजन-18 की तैयारियां कर रही है। वहीं, पंजाब किंग्स की टीम इस बार नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरने वाली है। श्रेयस अय्यर सीजन-18 में पंजाब किंग्स की कप्तानी करने वाले हैं। वहीं इस सीजन पंजाब किंग्स की प्लेइंग कैसी हो सकती है इसको लेकर फैंस के मन में काफी सवाल चल रहे हैं, जिनका काफी हद तक पंजाब किंग्स के विस्फोटक बल्लेबाज शशांक सिंह ने एक पॉडकास्ट पर जवाब दे दिया है।
शशांक सिंह ने चुनी पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स ने शशांक सिंह को 5.5 करोड़ रुपये में रिटेन कर लिया था। आईपीएल 2024 में शशांक सिंह पंजाब की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। वहीं अब शशांक सिंह ने शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट पर बातचीत करते हुए नए सीजन के लिए पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन चुनी है।
शशांक सिंह ने पारी की शुरुआत करने के लिए जोश इंगलिस और प्रभसिमरन सिंह को चुना है। इसके अलावा नंबर-3 पर कप्तान श्रेयस अय्यर और नंबर-4 मार्कस स्टोइनिस बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देंगे। वहीं नबंर-5 पर शशांक ने धाकड़ ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को चुना है। नंबर-7 पर शशांक खुद रहने वाले हैं और नंबर-8 उन्होंने नेहाल वढेरा को चुना है।
Punjab Kings 🌟 Shashank Singh Said n had a bet with shubankar Mishra that PBKS will finish on Top 👑
---विज्ञापन---He will send text after season
Shashank is so confident n also friend with Sheryas n Retained player he know a lot 🦁Positive n top notch confidence 🦁
❤️ Love Punjab ❤️ pic.twitter.com/RbrRY5ePPe
— Baaz Bal (@BaazBal) March 16, 2025
ये भी पढ़ें:- विराट कोहली इस गेंदबाज को मानते है सबसे कठिन, खेलना नहीं होता आसान
शशांक ने चुने ये गेंदबाज
इसके अलावा गेंदबाजी में शशांक सिंह ने मार्को जेनसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और हरप्रीत बरार को चुना है। मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने इस बार युजवेंद्र चहल को 18 करोड़ रुपये में खरीदा है। इसके अलावा शशांक सिंह ने लॉकी फर्ग्यूसन और आईसीसी रैंकिंग में नंबर-1 ऑलराउंडर अजमतुल्लाह को नजरअंदाज किया है।
Shashank Singh in death overs IPL 2024🌟
122 Runs @ 230 SR & 61 Average🔥🥵
Man playing his best cricket at 32 after getting wrongly picked – JERSEY NANI in real life🫡#KKRvsPBKS #KKRvPBKS #PBKSvsKKR #PBKSvKKRpic.twitter.com/PEvkNslslx
— TCTV Cricket (@tctv1offl) April 26, 2024
शशांक सिंह द्वारा चुनी गई प्लेइंग इलेवन
जोश इंगलिस, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, नेहल वढेरा, मार्को जानसन, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: RCB के खिलाफ पहले ही मैच में अजिंक्य रहाणे रच देंगे इतिहास, बनेंगे ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी