Sanju Samson IPL 2025: आईपीएल 2025 में संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स कुछ खास नहीं कर रही है। टीम ने अब तक सात मैच खेले हैं, जिसमें से उसे सिर्फ दो में ही जीत मिली है, जिससे उसके पॉइंट्स टेबल में सिर्फ चार पॉइंट्स हैं। राजस्थान को अपने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा था, जिससे टीम को अब प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अच्छे प्रदर्शन की जरूरत है। टीम को शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ मैच खेलना है। इस मैच से पहले टीम की टेंशन बढ़ गई है, जहां कप्तान संजू सैमसन का लखनऊ के खिलाफ खेलना तय नहीं है।
स्कैन से होगा सैमसन के भाग्य का फैसला
राजस्थान के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कंफर्म कर दिया है कि सैमसन स्कैन के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘संजू को पेट में थोड़ा दर्द महसूस हुआ, इसलिए हम स्कैन के लिए गए हैं। उन्होंने आज कुछ स्कैन किए हैं। इसलिए हम उन स्कैन के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। हमें स्कैन से चोट की गंभीरता के बारे में थोड़ी और स्पष्टता मिल जाएगी और इसके बाद ही हम आगे का फैसला लेंगे और देखेंगे कि क्या होता है।’
What does captaincy mean to @IamSanjuSamson ? 🧢
It’s more than just tossing the coin it’s about lifting others up, staying calm, and leading with intent.
Watch him open up in special interview #StarNahiFar---विज्ञापन---Watch #StarNahiFar ft. Sanju Samson 👉 SAT | 19th April, 1 PM on SS-1,… pic.twitter.com/rQYVnid9zy
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 19, 2025
यह भी पढ़ें: IPL 2025 के बीच मैच फिक्सिंग को लेकर BCCI का बड़ा फैसला, इस टीम के मालिक पर लगाया बैन
सैमसन को कब लगी चोट?
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान सैमसन अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार पारी के दौरान चोटिल हो गए थे। वो 189 रनों का पीछा करते हुए शानदार फॉर्म में दिख रहे थे। वह बड़ी पारी के लिए तैयार दिख रहे थे, लेकिन छठे ओवर में सैमसन ने स्पिनर विपराज निगम पर अटैक करने का फैसला किया। उन्होंने गेंदबाज की पहली गेंद पर चौका और दूसरी गेंद पर छक्का जड़ दिया। सैमसन तीसरी गेंद पर भी अटैक करने के लिए गए, लेकिन तभी उनकी पसलियों में खिंचाव आ गया।
तीसरी गेंद के बाद उनका दर्द बढ़ता गया, जिसके बाद मैदान पर फिजियो को बुलाना पड़ा। सैमसन ने फिजियो से लंबी बातचीत की और दवा भी ली। उन्होंने इसके बाद बल्लेबाजी जारी रखने का फैसला किया, लेकिन केवल एक गेंद खेलने के बाद उन्होंने अपना मन बदल लिया और ‘रिटायर्ड हर्ट’ होकर पवेलियन लौट गए। उस समय सैमसन 19 गेंदों में 31 रन बनाकर खेल रहे थे।
यह भी पढ़ें: PSL 2025: Saud Shakeel की पारी के आगे कछुआ भी ‘फेल’, दिला दी महान सुनील गावस्कर की याद