IPL 2025 RCB vs KKR: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच आईपीएल 2025 एक सप्ताह के लिए रद्द होने के बाद आज फिर से शुरू हो रहा है। आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला शाम 7:30 बजे एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। आईपीएल 2025 रद्द होने से पहले ऑरेंज कैप मुंबई इंडियंस के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के सिर पर सजी थी, लेकिन आज विराट कोहली इसको अपने नाम कर सकते हैं।
विराट के सिर सजेगी ऑरेंज कैप!
टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद के बाद आज विराट कोहली पहली बार खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं। इस सीजन कोहली कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं और लगातार ऑरेंज कैप की लिस्ट में बने हुए है। फिलहाल कोहली 11 मैचों में विराट के नाम 143.47 के स्ट्राइक रेट से 505 रन दर्ज हैं। इस दौरान कोहली के बल्ले से 7 अर्धशतक भी निकले हैं। फिलहाल विराट ऑरेंज कैप की लिस्ट में चौथे पायदान पर बने हुए लेकिन 6 रन बनाने के साथ ही कोहली के सिर ऑरेंज कैप सज जाएगी।
Inching closer to action ⏳
1️⃣ day until we get going again 👊 #RCBvKKR on the horizon 🤜🤛#TATAIPL | @RCBTweets | @KKRiders pic.twitter.com/K8VJcxjnBO
---विज्ञापन---— IndianPremierLeague (@IPL) May 16, 2025
फिलहाल ऑरेंज कैप की लिस्ट में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव पहले पायदान पर बने हुए हैं। सूर्या अभी तक 12 मैचों में बल्लेबाजी करते हुए 510 रन बना चुके हैं, इस दौरान इनका स्ट्राइक रेट 170.57 का रहा है। सूर्या ने अभी तक इस सीजन 3 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं आज सूर्यकुमार यादव से ऑरेंज कैप छिन सकती है।
Orange Cap on the Horizon 🔥Will Sky bring home his first-ever Orange Cap? 🤔 #MumbaiIndians #OrangeCap #suryakumaryadav pic.twitter.com/z1M3yKTlM9
— BSGG India (@BsggIndia) May 16, 2025
एक झटके में 3 खिलाड़ियों को करेंगे पीछे
ऑरेंज कैप लिस्ट में सूर्यकुमार यादव के अलावा विराट कोहली से ऊपर गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन भी है। साई सुदर्शन 509 रन के साथ दूसरे पायदान पर है तो वहीं शुभमन गिल 508 रन के साथ तीसरे पायदान पर है। इन सभी खिलाड़ियों को पछाड़ने के लिए कोहली को महज 6 रन बनाने है।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के लिए बल्ले-बल्ले, प्लेऑफ से पहले टीम से जुड़े दो धांसू खिलाड़ी