---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025: कब वापसी करेंगे संजू सैमसन? चोट पर हेड कोच राहुल द्रविड़ ने दिया अपडेट

Sanju Samson: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पूरी तरह फिट नहीं हो सके हैं। उनकी चोट पर अब हेड कोच राहुल द्रविड़ ने अपडेट दिया है।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: Apr 24, 2025 14:48
Sanju Samson Rahul Dravid

Sanju Samson Injury Update: संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स का आईपीएल 2025 में बुरा हाल है। टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद की तरह ही छह मैच हार चुकी है, जिससे उसके प्लेऑफ में जगह बनाने की संभावनाएं काफी कम हो गई हैं। टीम के खराब प्रदर्शन का एक कारण नियमित कप्तान संजू सैमसन का रेगुलर ना खेल पाना भी है। पूरी तरह फिट नहीं होने की वजह से सैमसन इस सीजन में पहले तीन मैच केवल विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में खेले। उनकी चोट पर अब टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने अपडेट दिया है।

उन्होंने कहा कि सैमसन फिट नहीं हैं और मेडिकल टीम ने उन्हें खेलने की परमिशन नहीं दी है। इस बल्लेबाज ने इस सीजन में सात मैच खेले हैं और इसमें 30 से ज्यादा की औसत और 140 की स्ट्राइक रेट से 224 रन बनाए हैं। द्रविड़ ने बुधवार को बेंगलुरु में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मुझे लगता है कि दिल्ली के खिलाफ मैच में संजू को थोड़ी परेशानी हुई थी और वह न तो पिछला मैच खेल पाए और न ही यह मैच। वह फिट नहीं थे और हमारी मेडिकल टीम ने उन्हें खेलने की परमिशन नहीं दी।’

---विज्ञापन---


यह भी पढ़ें: ‘अंपायर भी पैसे ले रहे हैं…’, इस दिग्गज क्रिकेटर को रास नहीं आई ईशान किशन की ‘ईमानदारी’

हम उनकी हेल्थ पर नजर रख रहे हैं- द्रविड़

द्रविड़ ने यह भी बताया कि सैमसन डगआउट में क्यों नहीं आ रहे थे। उन्होंने बताया, ‘हमने मेडिकल सलाह ली कि उन्हें आगे की यात्रा का जोखिम न उठाना पड़े। क्योंकि ऐसा करने से उनकी दिक्कत बढ़ सकती हैं। हमने फिजियो को उनके साथ रखा, ताकि हम उनका इलाज कर सकें और उन्हें जल्द से जल्द वापस लाने की कोशिश कर सकें। हम दिन-प्रतिदिन उनकी हेल्थ पर नजर रख रहे हैं।’

उनकी वापसी की कोई समय-सीमा नहीं- द्रविड़

द्रविड़ ने यह भी कहा कि उन्होंने उनकी वापसी के लिए कोई खास समय-सीमा तय नहीं की है। राजस्थान को अगला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से खेलना है, जिसके बाद टीम 28 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर मैच खेलेगी। टीम सवाई मानसिंह स्टेडियम में ही मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक मई को मैच खेलेगी।

यह भी पढ़ें: ‘पाकिस्तान के साथ बाइलेटरल सीरीज…’, पहलगाम हमले के बाद BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दिया बड़ा बयान

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Apr 24, 2025 02:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें