IPL 2025: आईपीएल 2025 के 39वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला गुजरात टाइटंस से कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होगा। इस सीजन में गुजरात की टीम बहुत अच्छा खेल रही है और फिलहाल पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर है। वहीं, डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन इस सीजन उतना अच्छा नहीं रहा है। कोलकाता ने 7 मैचों में से 3 जीते हैं और पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दोनों टीमों के लिए यह मैच जीतना बहुत जरूरी है।
KKR vs GT: हेड टू हेड रिकॉर्ड
दोनों टीमों के बीच अब तक सिर्फ 4 मैच खेले गए हैं और हेड टू हेड रिकॉर्ड में गुजरात टाइटंस का पलड़ा भारी है। इनमें से दो मैचों में गुजरात ने जीत हासिल की है, जबकि एक मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत मिली है। एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भी दोनों टीमों के बीच एक मैच हुआ था, जिसमें गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल की कप्तानी में 7 विकेट से जीत हासिल की थी।
KKR vs GT: पिछले 4 मैचों का रिजल्ट
- कोई नतीजा नहीं
- गुजरात टाइटंस ने 7 विकेट से जीत हासिल की
- कोलकाता नाइट राइडर्स ने 3 विकेट से जीत हासिल की
- गुजरात टाइटंस ने 8 रन से जीत हासिल की
कोलकाता के लिए ये मैच जीतना बेहद जरूरी
कोलकाता के लिए यह मैच जीतना बहुत जरूरी है। गुजरात की टीम पहले ही 10 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में मजबूत स्थिति में है। अगर कुछ बड़ा उलटफेर नहीं हुआ तो गिल की टीम आसानी से प्लेऑफ में जगह बना लेगी। वहीं, कोलकाता के लिए प्लेऑफ का रास्ता थोड़ा मुश्किल है। उन्होंने 7 मैचों में से सिर्फ 3 मैच जीते हैं और उनके पास केवल 6 अंक हैं। ऐसे में केकेआर को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए इस मैच को हर हाल में जीतना होगा।