IPL 2025: बीसीसीआई ने बीती रात आईपीएल 2025 का दूसरा शेड्यूल जारी कर दिया है। जिसकी शुरुआत 17 मई से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच से होने वाली है। ये मुकाबला आरसीबी के होमग्राउंड एम चिन्नास्वामी पर खेला जाएगा। इसके साथ प्लेऑफ का पूरा शेड्यूल भी सामने आ चुका है लेकिन प्लेऑफ के मैच किस वेन्यू पर खेले जाएंगे ये अभी तक तय नहीं हो पाया है। जल्द ही इसकी घोषणा होने की भी उम्मीद है।
IPL 2025 प्लेऑफ का पूरा शेड्यूल
आईपीएल 2025 में 29 मई को पहला क्वालीफायर खेला जाएगा। इसके बाद 30 मई को एलिमिनेटर होगा और फिर 1 जून को क्वालीफायर-2 खेला जाएगा। वहीं 3 जून को सीजन-18 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। हालांकि इन मैचों के लिए अभी स्टेडियम फाइनल नहीं हुए है। जिसको लेकर फैंस को अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।
🚨 IPL PLAYOFFS SCHEDULE. 🚨
29th May – Qualifier 1.
30th May – Eliminator.
1st June – Qualifier 2.---विज्ञापन---3rd June – The Final.
– Venues will be announced later. pic.twitter.com/imxJrdrG34
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 12, 2025
इन 6 वेन्यू पर खेले जाएंगे 17 मैच
अभी आईपीएल 2025 में 17 मुकाबले बचे हैं। जो अब बेंगलुरु, जयपुर, दिल्ली, लखनऊ, मुंबई और अहमदाबाद में खेले जाएंगे। हालांकि इन वेन्यू पर प्लेऑफ के मुकाबले तय नहीं है। इन 17 मैचों में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मैच भी शामिल है जो भारत-पाक तनाव के बीच 8 मई को धर्मशाला में रद्द कर दिया गया था। ये मुकाबला अब फिर से शुरू होगा, जो 24 मई को जयपुर में खेला जाएगा।
PBKS vs DC MATCH WILL HAPPEN ON MAY 24th AT JAIPUR….!!! 🏆 pic.twitter.com/SEVk4IbSjK
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 12, 2025
क्या ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की होगी वापसी?
अब बाकी बचे मैचों के लिए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी वापस भारत आएंगे या नहीं इको लेकर खुद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का बड़ा बयान सामने आया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का कहना है कि “ये खिलाड़ियों का व्यक्तिगत फैसला होगा। अगर वे जाना चाहते हैं तो जा सकते हैं बोर्ड उनका पूरा समर्थन करेगा। इसके अलावा बोर्ड खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए आस्ट्रेलियाई सरकार और बीसीसीआई के साथ संपर्क बनाए हुए हैं।”
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: पंजाब-दिल्ली के बीच रद्द हुए मैच पर आ गया फैसला, BCCI ने मैदान भी बदल डाला