---विज्ञापन---

IPL 2025 में इन मैच विनर खिलाड़ियों की हो सकती है वापसी, पिछले सीजन से थे बाहर

IPL 2025: आईपीएल 2025 से पहले इस बार मेगा ऑक्शन होने वाला है। वहीं दूसरी तरफ कुछ मैच विनर खिलाड़ी भी आईपीएल 2025 में वापसी कर सकते हैं। ये खिलाड़ी इजरी के चलते आईपीएल 2024 खेल नहीं पाए थे।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Aug 13, 2024 12:48
Share :
IPL Trophy
IPL Trophy

IPL 2025: इस बार आईपीएल का मेगा ऑक्शन देखने को मिलने वाला है। इस दौरान कई खिलाड़ियों की टीमें भी बदल सकती है। इस दौरान कई बड़े खिलाड़ियों पर फैंस की नजरें रहने वाली हैं। देखने वाली बात होगी कि टीमों को कितने-कितने खिलाड़ियों को रिटेन करने की इजाजत मिलती है। वहीं कई मैच विनर खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो इंजरी के चलते आईपीएल 2024 खेल नहीं पाए थे और टीम को उनकी काफी कमी भी खलती हुई दिखाई दी थी। ऐसे में ये खिलाड़ी आईपीएल 2025 में वापसी कर सकते हैं। जिसमें सीएसके से लेकर केकेआर और मुंबई इंडियंस तक के खिलाड़ी शामिल हैं। तो कौनसे हैं वे मैच विनर खिलाड़ी जो कर सकते आईपीएल 2025 में वापसी आइए डालते है एक नजर…

1. ड्वेन कॉन्वे (CSK)

चेन्नई सुपर किंग्स के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ड्वेन कॉन्वे आईपीएल 2024 में चोट के चलते खेल नहीं पाए थे। आईपीएल 2023 में ड्वेन कॉन्वे ने सीएसके की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। साल 2023 में कोन्वे ने बल्लेबाजी करते हुए 16 मैचों में 672 रन बनाए थे। ऐसे में आईपीएल 2024 में सीएसके को अपने इस विस्फोटक सलामी बल्लेबाजी कमी जरूर खली थी।

---विज्ञापन---

2. मोहम्मद शमी (GT)

गुजरात टाइटंस के सबसे अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी इंजरी के चलते आईपीएल 2024 नहीं खेल पाए थे। वनडे विश्व कप 2023 में कमाल का प्रदर्शन करने के बाद शमी को इंजरी हो गई थी। जिसके बाद उनको आईपीएल 2024 से भी बाहर रहना पड़ा था। आईपीएल 2024 से पहले शमी ने गुजरात के लिए कमाल की गेंदबाजी की थी। गुजरात के लिए गेंदबाजी करते हुए शमी ने 48 विकेट अपने नाम किए थे।

ये भी पढ़ें;- अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम को लगा बड़ा झटका, न्यूजीलैंड के खिलाफ झेलनी पड़ सकती है मुसीबत

3. जेसन रॉय

आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले केकेआर को जेसन रॉय के रूप में बड़ा झटका लगा था। जेसन रॉय भी इंजरी के चलते आईपीएल 2024 से बाहर हो गए थे। हालांकि जेसन रॉय की कमी को फिल सॉल्ट ने काफी अच्छे तरीके से पूरा किया था। अब अगले सीजन में जेसन रॉय की भी वापसी हो सकती है।

4. जोफ्रा आर्चर

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर चोट लगने के चलते काफी लंबे समय तक क्रिकेट मैदान से बाहर रहे थे। आईपीएल में जोफ्रा मुंबई टीम का हिस्सा हैं लेकिन इंजरी के चलते ये धाकड़ तेज गेंदबाज पिछला सीजन नहीं खेल पाया था। हालांकि अब इस गेंदबाजी की मैदान पर वापसी हो गई है, जिसके बाद आईपीएल 2025 में जोफ्रा खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।

ये भी पढ़ें;- ईशान किशन बन सकते हैं टीम के कप्तान, इस टूर्नामेंट से हो रही मैदान पर वापसी

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Aug 13, 2024 12:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें