IPL 2025: इस बार आईपीएल का मेगा ऑक्शन देखने को मिलने वाला है। इस दौरान कई खिलाड़ियों की टीमें भी बदल सकती है। इस दौरान कई बड़े खिलाड़ियों पर फैंस की नजरें रहने वाली हैं। देखने वाली बात होगी कि टीमों को कितने-कितने खिलाड़ियों को रिटेन करने की इजाजत मिलती है। वहीं कई मैच विनर खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो इंजरी के चलते आईपीएल 2024 खेल नहीं पाए थे और टीम को उनकी काफी कमी भी खलती हुई दिखाई दी थी। ऐसे में ये खिलाड़ी आईपीएल 2025 में वापसी कर सकते हैं। जिसमें सीएसके से लेकर केकेआर और मुंबई इंडियंस तक के खिलाड़ी शामिल हैं। तो कौनसे हैं वे मैच विनर खिलाड़ी जो कर सकते आईपीएल 2025 में वापसी आइए डालते है एक नजर…
1. ड्वेन कॉन्वे (CSK)
चेन्नई सुपर किंग्स के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ड्वेन कॉन्वे आईपीएल 2024 में चोट के चलते खेल नहीं पाए थे। आईपीएल 2023 में ड्वेन कॉन्वे ने सीएसके की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। साल 2023 में कोन्वे ने बल्लेबाजी करते हुए 16 मैचों में 672 रन बनाए थे। ऐसे में आईपीएल 2024 में सीएसके को अपने इस विस्फोटक सलामी बल्लेबाजी कमी जरूर खली थी।
2. मोहम्मद शमी (GT)
गुजरात टाइटंस के सबसे अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी इंजरी के चलते आईपीएल 2024 नहीं खेल पाए थे। वनडे विश्व कप 2023 में कमाल का प्रदर्शन करने के बाद शमी को इंजरी हो गई थी। जिसके बाद उनको आईपीएल 2024 से भी बाहर रहना पड़ा था। आईपीएल 2024 से पहले शमी ने गुजरात के लिए कमाल की गेंदबाजी की थी। गुजरात के लिए गेंदबाजी करते हुए शमी ने 48 विकेट अपने नाम किए थे।
Tom Moody ” Mohammed Shami was the biggest miss for Gujrat Titans.He is the head of the arrow of that team. Particularly in their bowling attack.He is a really good death bowler as well. So that’s hard,he is equivalent to a Jasprit Bumrah for Gujarat.”pic.twitter.com/Qy8F4HSngw
---विज्ञापन---— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) May 16, 2024
ये भी पढ़ें;- अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम को लगा बड़ा झटका, न्यूजीलैंड के खिलाफ झेलनी पड़ सकती है मुसीबत
3. जेसन रॉय
आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले केकेआर को जेसन रॉय के रूप में बड़ा झटका लगा था। जेसन रॉय भी इंजरी के चलते आईपीएल 2024 से बाहर हो गए थे। हालांकि जेसन रॉय की कमी को फिल सॉल्ट ने काफी अच्छे तरीके से पूरा किया था। अब अगले सीजन में जेसन रॉय की भी वापसी हो सकती है।
4. जोफ्रा आर्चर
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर चोट लगने के चलते काफी लंबे समय तक क्रिकेट मैदान से बाहर रहे थे। आईपीएल में जोफ्रा मुंबई टीम का हिस्सा हैं लेकिन इंजरी के चलते ये धाकड़ तेज गेंदबाज पिछला सीजन नहीं खेल पाया था। हालांकि अब इस गेंदबाजी की मैदान पर वापसी हो गई है, जिसके बाद आईपीएल 2025 में जोफ्रा खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
ये भी पढ़ें;- ईशान किशन बन सकते हैं टीम के कप्तान, इस टूर्नामेंट से हो रही मैदान पर वापसी