IPL 2025 Opening Ceremony: आईपीएल 2025 सीजन-18 के आगाज में अब 3 दिन का समय बचा हुआ है। सीजन-18 को खास बनाने के लिए अब बीसीसीआई एक प्लान बना रही है। जिसके चलते फैंस को आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी का एक या दो दिन नहीं बल्कि कई दिन तक कार्यक्रम देखने को मिलेगा। आईपीएल 2025 का उद्घाटन मुकाबला 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा और यहीं से ओपनिंग सेरेमनी का कार्यक्रम शुरू होगा।
13 जगह होगा ओपनिंग सेरेमनी का आगाज
स्पोर्टस्टार के मुताबिक बीसीसीआई टूर्नामेंट के लिए सभी 13 स्थानों पर ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन करेगा। 22 मार्च को उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड के सुपरस्टार शामिल होंगे। जिसमें सिंगर श्रेया घोषाल और एक्ट्रेस दिशा पटानी शामिल हैं। स्पोर्टस्टार के मुताबिक एक सूत्र ने बताया “हम टूर्नामेंट में और भी ज्यादा रंग भरना चाहते थे, ताकि हर जगह के दर्शक उद्घाटन समारोह का लुत्फ उठा सकें। हर जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए हम राष्ट्रीय और स्थानीय कलाकारों की एक लाइन-अप बनाने की योजना बना रहे हैं।”
🚨 OPENING CEREMONY IN ALL VENUES IN THIS IPL 🚨
– BCCI will organise opening ceremonies in all 13 Venues in this IPL 2025. (Sportstar). pic.twitter.com/058e180Amp
---विज्ञापन---— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) March 18, 2025
ये भी पढ़ें:- Kabaddi World Cup 2025: स्कॉटलैंड ने रोका भारत की जीत का सिलसिला, ऐसा रहा मैच का हाल
चूंकि यह पहली बार इतने बड़े पैमाने पर हो रहा है। इसलिए, बीसीसीआई और राज्य संघ मिलकर काम कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि मैचों में बाधा डाले बिना कार्यक्रम सही ढंग से आयोजित हो सकें।
🚨 IPL 2025 UPDATE 🚨
Shreya Ghoshal, Disha Patani, Karan Aujla to perform in the opening Day of IPL 2025 at Eden Gardens. [Sumit Ghosh] pic.twitter.com/mfLBl8yoPT
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 17, 2025
जय शाह भी रहेंगे मौजूद
रिपोर्ट के मुताबिक कोलकाता में होने वाली आईपीएल 2025 ओपनिंग सेरेमनी में आईसीसी के चेयरमैन जय शाह के साथ अन्य लोग भी शामिल होंगे। साथ ही अन्य स्थानों पर होने वाले 12 कार्यक्रमों के लिए अन्य कलाकारों के साथ भी अंतिम चर्चा चल रही है। आईपीएल 2025 के मैच गुवाहाटी, विशाखापत्तनम और मुल्लांपुर में भी खेले जाएंगे। जो राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स जैसी टीमों के दूसरे हॉम ग्राउंड हैं।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: KKR के मैच को लेकर फंसा पेंच, बदल सकता है शेड्यूल