IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत में अब दो सप्ताह से भी कम का समय बचा हुआ है। 22 मार्च को पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। हर सीजन में जमकर चौके-छक्के लगते हुए दिखाई देते हैं, लेकिन गेंदबाजों का भी जलवा हर सीजन में देखने को मिलता है। पिछले सीजन पंजाब किंग्स के गेंदबाज हर्षल पटेल ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया था। हर्षल आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। 14 मैचों में 24 विकेट लेकर हर्षल ने पर्पल कैप पर कब्जा किया था। वहीं आज हम आपको आईपीएल इतिहास के उन 5 गेंदबाजों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं।
आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
1. युजवेंद्र चहल
लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने मुंबई इंडियंस के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया था। अभी आईपीएल में चहल मुंबई इंडियसं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं। आईपीएल 2025 में चहल पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे। चहल आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने अभी तक 160 मैचों में गेंदबाजी करते हुए 205 विकेट हासिल किए हैं। जिसमें उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 40 रन देकर 5 विकेट हासिल करना रहा है।
𝗧𝗵𝗲𝘆 𝘀𝗮𝗶𝗱: 𝗦𝗼𝗺𝗲 𝘀𝗽𝗶𝗻 𝗺𝗮𝗴𝗶𝗰🪄#PBKS 𝙨𝙖𝙞𝙙: 𝙔𝙪𝙯𝙫𝙚𝙣𝙙𝙧𝙖 𝘾𝙝𝙖𝙝𝙖𝙡 𝙞𝙨 𝙊𝙐𝙍𝙎 👏 👏
Punjab Kings have Chahal on board for INR 18 Crore 👍 👍#TATAIPLAuction | #TATAIPL | @yuzi_chahal | @PunjabKingsIPL pic.twitter.com/OjNI2igW0p
---विज्ञापन---— IndianPremierLeague (@IPL) November 24, 2024
2. पीयूष चावला
पीयूष चावला ने आईपीएल में चार टीमें चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के लिए मैच खेले हैं। 192 मैचों में गेंदबाजी करते हुए पीयूष ने 192 विकेट हासिल किए हैं। जिसमें उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 17 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है। पीयूष चावला आईपीएल में इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं।
Experience 👌
Piyush Chawla strikes with big wickets of Travis Head and Heinrich Klaasen ⚡️#SRH are now 5 down!
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱#TATAIPL | #MIvSRH | @mipaltan pic.twitter.com/xomNWyjqRH
— IndianPremierLeague (@IPL) May 6, 2024
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: RCB का पहला प्रैक्टिस सेशन, विराट नहीं हुए शामिल, सामने आया वीडियो
3. ड्वेन ब्रावो
ड्वेन ब्रावो अब आईपीएल से भी संन्यास ले चुके हैं। ब्रावो टी20 क्रिकेट के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक रहे थे। वे आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज भी हैं। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 161 मैचों में गेंदबाजी करते हुए 183 विकेट चटकाए थे।
4. भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार अभी तक आईपीएल में 176 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 181 विकेट चटकाए हैं। आईपीएल में भुवी का बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 19 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है। इस बार भुवनेश्वर कुमार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेलते हुए दिखाई देंगे।
BHUVNESHWAR KUMAR HAS JOINED RCB FOR IPL 2025. 😍🔥 pic.twitter.com/73GMgsXoLG
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 11, 2025
5. सुनील नरेन
कोलकाता नाइट राइडर्स के धाकड़ ऑलराउंडर सुनील नरेन ने अभी तक आईपीएल 177 मैच खेले हैं। जिसमें गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 180 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 19 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: वेंकटेश अय्यर की बजाय रहाणे क्यों बने कप्तान? KKR ने किया बड़ा खुलासा