IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। 24 और 25 नवंबर को खिलाड़ियों की नीलामी होने वाली है। इस बार मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में हो रहा है। वहीं मेगा ऑक्शन के लिए इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 13 साल के बाद अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। एंडरसन आखिरी बार साल 2012 ऑक्शन में शामिल हुए थे लेकिन उस वक्त ये खिलाड़ी अनसोल्ड रह गया था। वहीं अब इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद जेम्स एंडरसन ने बताया कि आखिर वे क्यों आईपीएल खेलना चाहता है।
क्यों आईपीएल खेलना चाहते हैं एंडरसन?
आज तक जेम्स एंडरसन कभी आईपीएल में नहीं खेले हैं। लेकिन अब इस दिग्गज तेज गेंदबाज ने आईपीएल खेलने का मन बनाया है। इसको लेकर एंडरसन ने बीबीसी रेडियो 4 टुडे से कहा, “मेरे अंदर अभी भी कुछ ऐसा है जो मुझे लगता है कि मैं अभी भी खेल सकता हूं। मैंने कभी आईपीएल नहीं खेला है; मैंने कभी इसका अनुभव नहीं किया है, और मुझे लगता है कि कई कारणों से मुझे लगता है कि एक खिलाड़ी के तौर पर मेरे पास देने के लिए और भी बहुत कुछ है।”
After 10 years, England’s legendary pacer James Anderson is planning a comeback in T20 cricket pic.twitter.com/cBlUELBdeX
— rainbowbright55 (@rainbowbrightP7) November 8, 2024
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- WPL 2025: RCB 6 तो MI ने किया 4 खिलाड़ियों को रिलीज, यहां देखें सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट
साल 2009 में खेला था आखिरी टी20 मैच
लंबे समय से जेम्स एंडरसन इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट ही खेल रहे थे। टी20 फॉर्मेट में उनका करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा है। उन्होंने अपने करियर में इंग्लैंड के लिए 19 टी20 मैच खेले थे। जिसमें उनके नाम 18 विकेट दर्ज थे। इसके अलावा एंडरसन ने अपना आखिरी टी20 मैच साल 2009 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था।
42 years old James Anderson officially registers for Indian Premier League auction. His base price is 1.25 Crore INR. He has never played in any franchise T20 league before 🇮🇳🤯 #IPLAuction pic.twitter.com/GibNh3pCRW
— Farid Khan (@_FaridKhan) November 5, 2024
शानदार रहा टेस्ट करियर
जेम्स एंडरसन ने लंबे समय तक इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेला है। साल 2003 में एंडरसन ने इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने अपने करियर में 188 टेस्ट मैच खेले थे। जिसकी 350 पारियों में गेंदबाजी करते हुए एंडरसन ने 704 विकेट चटकाए थे।
ये भी पढ़ें:- ICC चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे से संन्यास लेगा दिग्गज, फैंस को लगने जा रहा बड़ा झटका