---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025: ऋषभ पंत की एक गलती बनी LSG पर भारी, हार के बाद पड़ गई मालिक संजीव गोयनका से डांट?

IPL 2025: आईपीएल 2025 के चौथे मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने रोमांचक मुकाबले में लखनऊ को एक विकेट से हराया। मैच के बाद ऋषभ पंत को बीच मैदान मालिक संजीव गोयनका से बातचीत करते हुए देखा गया।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: Mar 25, 2025 12:24
Rishabh Pant Sanjiv Goenka

Rishabh Pant Sanjiv Goenka: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में फैंस को सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मैच में जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। इस करीबी मुकाबले में ऋषभ पंत की अगुवाई वाली एलएसजी दिल्ली से एक विकेट से हार गई। मैच खत्म होने के बाद कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। जीत के मुहाने तक पहुंचने के बाद भी टीम के हारने के बाद एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत को मालिक संजीव गोयनका से बातचीत करते देखा गया है। माना जा रहा है कि पंत को उनसे डांट का सामना करना पड़ा है।

इन दोनों की बातचीत से संजीव गोयनका की 2024 में पूर्व कप्तान केएल राहुल के साथ हुई अपनी विवादित बातचीत की यादें ताजा हो गईं। बता दें कि पिछले साल सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एलएसजी के हारने के बाद टीम के कप्तान केएल राहुल को काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी। उस मैच में 166 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाजों ने आक्रामक रुख अपनाते हुए टारगेट को सिर्फ 9.4 ओवर में हासिल कर लिया था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: IPL 2025: निकोलस पूरन ने दिल्ली के खिलाफ बल्ले से मचाया हाहाकार, छक्कों की कर दी बारिश

LSG के खिलाफ दिल्ली की रोमांचक जीत की वजह क्या है?

View Results

संजीव गोयनका को झेलनी पड़ीं आलोचनाएं

इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद एलएसजी के तत्कालीन कप्तान राहुल को टीम के मालिक से सार्वजनिक रूप से डांट खाते हुए देखा गया था। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोरी और बाद में संजीव गोयनका को उनके इस बर्ताव के लिए जमकर आलोचना भी झेलनी पड़ीं। कई लोगों ने इस मामले पर सुझाव दिया कि इस तरह की बातें सार्वजनिक रूप से नहीं होनी चाहिए।

पंत के लिए LSG ने खर्च किए 27 करोड़ रुपये

बता दें कि सोमवार को भी बिल्कुल यही हुआ, जब पंत और उनकी टीम को हाई-स्कोरिंग मुकाबले में हार झेलनी पड़ी। बता दें कि एलएसजी ने मेगा ऑक्शन में बाएं हाथ के इस खिलाड़ी को खरीदने के लिए 27 करोड़ रुपये खर्च कर डाले थे, जिससे वह आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा पैसे पाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

यह भी पढ़ें: DC vs LSG: हार के बाद कप्तान ऋषभ पंत का बड़ा बयान, कहां पिछड़ गई थी टीम?

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Mar 25, 2025 08:06 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें