IPL 2025 GT vs SRH: आईपीएल 2025 में बीते दिन गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला गया। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में शुभमन गिल की गुजरात टाइटंस ने पैट कमिंस की सनराइजर्स को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस मैच में गुजरात टाइटंस के लिए कप्तान शुभमन गिल ने शानदार पारी खेली, लेकिन फिर भी गिल प्लेयर ऑफ द मैच नहीं पाए। टीम के दूसरे खिलाड़ी ने इसमें बाजी मारी।
ये खिलाड़ी बना प्लेयर ऑफ द मैच
इस मैच में गुजरात टाइटंस की गेंदबाजी काफी शानदार रही है। जिसके चलते अपनी मजबूत बल्लेबाजी के लिए जानी जाने वाली सनराइजर्स की टीम 20 ओवर में 152 रन ही बना पाई। गुजरात की तरफ से एक बार फिर मोहम्मद सिराज ने कमाल की गेंदबाजी का नजारा पेश किया। सिराज ने गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में महज 17 रन देकर 4 विकेट चटकाए। सिराज ने इस मैच में ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, अनिकेत वर्मा और सिमरजीत सिंह को अपना शिकार बनाया था। इस शानदार प्रदर्शन के चलते सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
Effective & Economical ✅
💯 #TATAIPL wickets ✅
Best bowling figures of his career ✅A memorable night for Mohd. Siraj as he bags another Player of the Match award in two consecutive games 🏆
---विज्ञापन---Scorecard ▶ https://t.co/Y5Jzfr6Vv4#SRHvGT | @mdsirajofficial | @gujarat_titans pic.twitter.com/JtRoLBAu9N
— IndianPremierLeague (@IPL) April 6, 2025
गिल ने खेली थी नाबाद 61 रन की पारी
इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकल 152 रन बनाए थे। हैदराबाद की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए नीतीश रेड्डी ने सबसे ज्यादा 31 रन की पारी खेली थी। इसके बाद गुजरात टाइटंस की टीम ने इस लक्ष्य को 16.4 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया था।
Calm, composed, Captain’s knock 😇
Shubman Gill powered #GT with 61*(43) 💪
🔽 Watch | #TATAIPL | #SRHvGT | @ShubmanGill
— IndianPremierLeague (@IPL) April 6, 2025
गुजरात की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान शुभमन गिल ने 43 गेंदों पर नाबाद 61 रन की पारी खेली, जिसमें 9 चौके शामिल थे। इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर ने 49 रन बनाए थे। सुंदर अपने पहले आईपीएल अर्धशतक से 1 रन से चूक गए थे।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: गुजरात के खिलाफ मिली हार के बाद फूटा कमिंस का गुस्सा, बताया- किस वजह से मिली हार