---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025: जो थे SRH की सबसे बड़ी ताकत, अब बन गए कमजोरी, काव्य मारन का तोड़ रहे भरोसा?

IPL 2025 GT vs SRH: गुजरात टाइटंस के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों का एक बार फिर से फ्लॉप शो देखने को मिला। जो हैदराबाद की ताकत माने जाते थे वो अब टीम की कमजोरी बन गए हैं।

Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Apr 7, 2025 09:08
GT vs SRH
GT vs SRH

IPL 2025 GT vs SRH: आईपीएल 2025 के 19वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भिड़ंत देखने को मिली। इस मैच में जहां गुजरात ने जीत की हैट्रिक लगाई तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद को चौथी हार का सामना करना पड़ा। 300 रन बनाने का सपना देख रही, हैदराबाद की टीम के लिए अब 160 रन तक भी पहुंचना मुश्किल हो रहा है। जो खिलाड़ी टीम की सबसे बड़ी ताकत माने जाते हैं वे खिलाड़ी ही अब सनराइजर्स की कमजोरी बनते हुए दिखाई दे रहे हैं। टीम का ये खराब प्रदर्शन देखकर सनराइजर्स हैदराबाद की मालिक काव्या मारन भी काफी नाखुश दिखाई दीं।

ये खिलाड़ी बने SRH की कमजोरी

1. अभिषेक शर्मा

आईपीएल 2025 में अभिषेक शर्मा अभी तक बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं। सनराइजर्स ने अपने 5 मैच खेल लिए है, लेकिन एक भी मैच में अभिषेक शर्मा के बल्ले से अर्धशतक देखने को नहीं मिला है। अभिषेक के बल्ले से अभी तक 5 मैचों में क्रमश: 24, 6, 1, 2 और 18 रन ही निकले हैं। आईपीएल से पहले इंग्लैंड के साथ खेली गई टी20 सीरीज में अभिषेक कमाल की फॉर्म में थे और उस सीरीज में उन्होंने एक शतक भी लगाया था, लेकिन आईपीएल में अभी तक ये बल्लेबाज अपने रंग में नहीं दिखा है।

---विज्ञापन---

2. ट्रैविस हेड

इस सीजन की शुरुआत ट्रैविस हेड ने शानदार तरीके से की थी और पहले ही मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अर्धशतक लगाया था। हालांकि उसके बाद उनका प्रदर्शन में लगातार गिरावट देखने को मिली। हेड ने अभी तक 5 मैचों में क्रमश: 67, 47, 22, 4 और 8 रन बनाए हैं। टीम को हेड से जिस प्रदर्शन की उम्मीद थी अभी तक वो देखने को नहीं मिला है।

3. ईशान किशन

ईशान किशन आईपीएल में पहली बार सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे हैं। इस सीजन की शुरुआत ईशान धमाकेदार तरीके से की थी, जिसमें उन्होंने पहले ही मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार शतक लगाया था। पहले मैच में ईशान ने नाबाद 106 रन की पारी खेली थी, लेकिन उसके बाद से ये खिलाड़ी लगातार फ्लॉप हो रहा है। ईशान ने 5 मैचों में क्रमश: 106*, 0, 2, 2 और 17 रन बनाए हैं।

4. हेनरिक क्लासेन

हेनरिक क्लासेन का प्रदर्शन भी इस अभी तक कुछ खास नहीं रहा है। उनके बल्ले से भी कोई अर्धशतक नहीं निकला है। अभी तक 5 मैचों में क्लासेन ने क्रमश: 34, 26, 32, 33 और 27 रन बनाए हैं। अगर टीम को अब कमबैक करना है तो इन खिलाड़ियों को फॉर्म में लौटकर शानदार प्रदर्शन करना होगा।

ये भी पढ़ें:- GT vs SRH: 61* की पारी खेलकर भी गिल नहीं बने ‘POTM’, इस खिलाड़ी ने मारी बाजी

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Apr 07, 2025 09:08 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें