---विज्ञापन---

खेल

“उनमें एक अलग आग नजर आ रही है”, सहवाग इस गेंदबाज के हुए फैन, तारीफ में कही ये बात

IPL 2025: RCB के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मोहम्मद सिराज ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस मैच में तीन विकेट लिए थे।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Apr 3, 2025 18:30

Mohammed Siraj: पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने मोहम्मद सिराज की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि अगर सिराज लगातार चार ओवर गेंदबाजी करते, तो वह एक और विकेट ले सकते थे। सहवाग ने यह भी सराहा कि सिराज के अंदर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से रिलीज होने और चैंपियंस ट्रॉफी टीम से बाहर होने के बाद एक नई “आग” दिखाई दे रही है।

सिराज ने बेंगलुरु के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की, जिसमें गति, सटीकता और इरादा साफ नजर आया। सहवाग ने उनकी भूख और जोश की तारीफ करते हुए कहा कि यह उनके प्रदर्शन में साफ झलक रहा था।

---विज्ञापन---

मोहम्मद सिराज की तारीफ में कही ये बात

क्रिकबज पर बातचीत के दौरान वीरेंद्र सहवाग ने मोहम्मद सिराज की नई गेंद से प्रभाव डालने की क्षमता की सराहना की। उन्होंने कहा कि सिराज इस बार अलग जोश और उत्साह के साथ खेल रहे हैं। इसका कारण सिर्फ बेंगलुरु के खिलाफ खेलना नहीं, बल्कि भारत की चैंपियंस ट्रॉफी टीम में शामिल न किया जाना भी है।

 

---विज्ञापन---

सहवाग ने कहा, “उन्होंने चिन्नास्वामी में नई गेंद से अपना शानदार रिकॉर्ड बनाए रखा। उन्होंने अपने पहले तीन ओवरों में सिर्फ 12 या 13 रन दिए। शायद अगर वह उसी समय चौथा ओवर भी फेंकते, तो एक और विकेट ले सकते थे सहवाग ने कहा, “सिराज के अंदर एक अलग ही आग दिख रही है। मुझे लगता है कि वह इस बात से दुखी है कि उसे चैंपियंस ट्रॉफी टीम में जगह नहीं मिली। मैंने उसकी गेंदबाजी में वही जुनून और आक्रामकता देखी। एक युवा तेज गेंदबाज से हम यही उम्मीद करते हैं।”

RCB ने नहीं किया था रिटेन

आईपीएल 2025 से पहले आरसीबी ने मोहम्मद सिराज को रिटेन नहीं किया था, लेकिन एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपने पहले ही मैच में उन्होंने दिखा दिया कि टीम को उनकी कमी खलेगी। पहले ओवर में विराट कोहली से चौका खाने के बाद सिराज ने शानदार वापसी की। उन्होंने देवदत्त पडिक्कल को सिर्फ 4 रन पर आउट किया और फिर फिल साल्ट को एक बेहतरीन गेंद पर बोल्ड कर दिया, जिसने उनका ऑफ स्टंप उखाड़ दिया।

बाद में सिराज ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से मिले ब्रेक ने उन्हें अपनी गलतियों पर काम करने और गेंदबाजी व फिटनेस सुधारने का मौका दिया। इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खराब टेस्ट सीरीज के बाद सिराज को भारत की चैंपियंस ट्रॉफी टीम से बाहर कर दिया गया था।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Apr 03, 2025 05:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें