Mohammed Siraj: पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने मोहम्मद सिराज की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि अगर सिराज लगातार चार ओवर गेंदबाजी करते, तो वह एक और विकेट ले सकते थे। सहवाग ने यह भी सराहा कि सिराज के अंदर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से रिलीज होने और चैंपियंस ट्रॉफी टीम से बाहर होने के बाद एक नई “आग” दिखाई दे रही है।
सिराज ने बेंगलुरु के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की, जिसमें गति, सटीकता और इरादा साफ नजर आया। सहवाग ने उनकी भूख और जोश की तारीफ करते हुए कहा कि यह उनके प्रदर्शन में साफ झलक रहा था।
मोहम्मद सिराज की तारीफ में कही ये बात
क्रिकबज पर बातचीत के दौरान वीरेंद्र सहवाग ने मोहम्मद सिराज की नई गेंद से प्रभाव डालने की क्षमता की सराहना की। उन्होंने कहा कि सिराज इस बार अलग जोश और उत्साह के साथ खेल रहे हैं। इसका कारण सिर्फ बेंगलुरु के खिलाफ खेलना नहीं, बल्कि भारत की चैंपियंस ट्रॉफी टीम में शामिल न किया जाना भी है।
#IPL2024: @mdsirajofficial was the Player of the match for RCB v GT#IPL2025: Mohammed Siraj wins Player of the match for GT v RCB pic.twitter.com/jVoPkRaf6n
— CricTracker (@Cricketracker) April 2, 2025
सहवाग ने कहा, “उन्होंने चिन्नास्वामी में नई गेंद से अपना शानदार रिकॉर्ड बनाए रखा। उन्होंने अपने पहले तीन ओवरों में सिर्फ 12 या 13 रन दिए। शायद अगर वह उसी समय चौथा ओवर भी फेंकते, तो एक और विकेट ले सकते थे सहवाग ने कहा, “सिराज के अंदर एक अलग ही आग दिख रही है। मुझे लगता है कि वह इस बात से दुखी है कि उसे चैंपियंस ट्रॉफी टीम में जगह नहीं मिली। मैंने उसकी गेंदबाजी में वही जुनून और आक्रामकता देखी। एक युवा तेज गेंदबाज से हम यही उम्मीद करते हैं।”
RCB ने नहीं किया था रिटेन
आईपीएल 2025 से पहले आरसीबी ने मोहम्मद सिराज को रिटेन नहीं किया था, लेकिन एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपने पहले ही मैच में उन्होंने दिखा दिया कि टीम को उनकी कमी खलेगी। पहले ओवर में विराट कोहली से चौका खाने के बाद सिराज ने शानदार वापसी की। उन्होंने देवदत्त पडिक्कल को सिर्फ 4 रन पर आउट किया और फिर फिल साल्ट को एक बेहतरीन गेंद पर बोल्ड कर दिया, जिसने उनका ऑफ स्टंप उखाड़ दिया।
बाद में सिराज ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से मिले ब्रेक ने उन्हें अपनी गलतियों पर काम करने और गेंदबाजी व फिटनेस सुधारने का मौका दिया। इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खराब टेस्ट सीरीज के बाद सिराज को भारत की चैंपियंस ट्रॉफी टीम से बाहर कर दिया गया था।