---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025: फाइनल की डेट सामने आते ही पंजाब किंग्स के लिए आई अच्छी खबर, 11 साल बाद होगा ऐसा

IPL 2025: आईपीएल 2025 का फाइनल जून में होने से पंजाब किंग्स के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। 11 साल के बाद आईपीएल का फाइनल जून में होने जा रहा है।

Author Edited By : Vishal Pundir Updated: May 13, 2025 09:36
IPL 2025 Punjab Kings
IPL 2025 Punjab Kings

IPL 2025: आईपीएल 2025 का फाइनल मैच अब 25 मई की जगह 3 जून होगा। बीसीसीआई ने नया शेड्यूल जारी कर दिया है। 17 मई से सीजन-18 की फिर से शुरुआत होने जा रही है और पहला मैच आरसीबी और केकेआर के बीच खेला जाएगा। वहीं आईपीएल 2025 का नया शेड्यूल सामने आने के बाद पंजाब किंग्स के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। बता दें, 9 मई को भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच आईपीएल 2025 को 1 सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया गया था।

पंजाब किंग्स के लिए अच्छी खबर

आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कमाल का प्रदर्शन किया है। जिसके चलते टीम प्लेऑफ में पहुंचने की प्रबल दावेदार भी है। वहीं अब आईपीएल के इतिहास में 11 साल के बाद तीसरी बार ऐसा देखने को मिल रहा है जब जून में फाइनल मैच खेला जाएगा। इससे पहले साल 2008 और साल 2014 में फाइनल मैच हुए थे।

---विज्ञापन---

दूसरी तरफ जब-जब आईपीएल में फाइनल मैच जून में हुआ है तब-तब पंजाब किंग्स की टीम प्लेऑफ में पहुंची है। साल 2008 में पंजाब किंग्स सेमीफाइनल तक पहुंची थी तो वहीं साल 2014 में पंजाब किंग्स ने फाइनल तक का सफर तय किया था। अब एक बार फिर से फाइनल जून में होने जा रहा है और टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई करने की दहलीज पर भी खड़ी है।

पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर बनी पंजाब किंग्स

पंजाब किंग्स की कमान इस बार श्रेयस अय्यर के हाथों में हैं। जो कप्तानी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। अभी तक पंजाब किंग्स 11 मैच खेल चुकी है। जिसमें से टीम 7 मैचों में जीत हासिल कर चुकी है, जबकि टीम का एक मैच बारिश के चलते रद्द कर दिया गया था।

फिलहाल 15 अंक के साथ पंजाब किंग्स पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर बनी हुई है और प्लेऑफ में पहुंचने की दावेदार है। पंजाब किंग्स का अगला मैच 18 मई को राजस्थान रॉयल्स के साथ होने वाला है। इस मैच को जीतकर पंजाब किंग्स प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना चाहेगी। दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है।

ये भी पढ़ें:- WTC 2025 फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का हुआ ऐलान, IPL 2025 में धमाल मचाने वाला बाहर

First published on: May 13, 2025 09:36 AM

संबंधित खबरें