LSG vs DC IPL 2025 News24 Dream Team Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का रोमांच शुरू हो चुका है, जहां लीग के चौथे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें आमने-सामने होंगी। विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच में फैंस एक जोरदार मुकाबले की उम्मीद कर रहे हैं। मैच में दोनों टीमें एक नए कप्तान के साथ उतरेंगी। लखनऊ की कमान इस सीजन में ऋषभ पंत के हाथों में हैं, जो इससे पहले दिल्ली के ही कप्तान थे। दूसरी ओर, दिल्ली की कैप्टेंसी अक्षर पटेल के हाथों में हैं, जो गेंद और बल्ले से टीम को मजबूती देते हैं। आइए जानते हैं इस मुकाबले की डिटेल्स और ड्रीम टीम क्या हो सकती है।
मैच के दौरान ऐसा रहेगा मौसम
आईपीएल 2025 में दिल्ली और एलएसजी के बीच होने वाले चौथे मैच के लिए एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम का मौसम बढ़िया रहने की उम्मीद है। इस दौरान आसमान साफ रहने और तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। फैंस के लिए अच्छी बात यह है कि बारिश से मैच पर कोई असर पड़ने की उम्मीद नहीं है। इस पिच को दोनों पारियों में गेंदबाजों के अनुकूल माना जाता है।
Now can we start the IPL? 😌 pic.twitter.com/ij4A77nHWU
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 22, 2025
---विज्ञापन---
दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच के लिए ड्रीम टीम-
बल्लेबाज- फाफ डु प्लेसिस, निकोलस पूरन, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ट्रिस्टन स्टब्स।
विकेटकीपर- ऋषभ पंत।
ऑलराउंडर- अक्षर पटेल, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल मार्श।
गेंदबाज- कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर।
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड
दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड देखें तो दिल्ली और एलएसजी के बीच अब तक कुल 5 मुकाबले हुए हैं। इनमें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 3 में जीत हासिल की है, जबकि दिल्ली भी दो मैच अपने नाम करने में सफल रही है।
यह भी पढ़ें: KKR vs RCB: बदल सकता है टॉस का समय, जानें क्या है बड़ी वजह?
कप्तान और उप-कप्तान किसे बनाएं?
इस ड्रीम टीम के कप्तान की बात करें तो आप मिचेल मार्श, अक्षर पटेल या ऋषभ पंत में से किसी एक को चुन सकते हैं। इसके अलावा उप-कप्तानी में निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस और फाफ डु प्लेसिस के रूप में आपके पास कई ऑप्शन हैं।
दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड-
दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम- केएल राहुल (विकेटकीपर), फाफ डु प्लेसिस, जेक फ्रेजर मैकगर्क, करुण नायर, ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, अक्षर पटेल (कप्तान), डोनोवन फरेरा (विकेटकीपर), माधव तिवारी, मनंत कुमार, दर्शन नालकंडे, त्रिपूर्ण विजय, अजय जादव मंडल, विप्रज निगम, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मिशेल स्टार्क, मुकेश कुमार, दुष्मंथा चमीरा, टी नटराजन।
लखनऊ सुपर जायंट्स की पूरी टीम- ऋषभ पंत (कप्तान) (विकेटकीपर), हिम्मत सिंह, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम, मैथ्यू ब्रीट्जके (विकेटकीपर), आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मिचेल मार्श, आयुष बडोनी, अब्दुल समद, आकाश सिंह (विकेटकीपर), अर्शिन कुलकर्णी, राजवर्धन हंगरगेकर, दिग्वेश सिंह, युवराज चौधरी, रवि बिश्नोई, एम सिद्धार्थ, मयंक यादव, आकाश दीप, अवेश खान, मोहसिन खान, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव।
यह भी पढ़ें: SRH vs RR Dream Team: ये 11 खिलाड़ी खोलेंगे आपकी किस्मत का ताला! कप्तान के लिए बेस्ट विकल्प होगा यह बल्लेबाज