---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025: केएल राहुल या फाफ डु प्लेसिस, कौन कर सकता है दिल्ली कैपिटल्स के लिए ओपनिंग

IPL 2025: आईपीएल 2025 सीजन-18 में दिल्ली कैपिटल्स की ओपनिंग जोड़ी बदली-बदली दिखने वाली है। अब देखने वाली बात होगी कि केएल राहुल और फाफ डु प्लेसिस में से कौन सा खिलाड़ी ओपनिंग करता है?

Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Mar 18, 2025 14:06
kl rahul-faf du plessis
kl rahul-faf du plessis

IPL 2025: आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम नए कप्तान के साथ उतरने वाली है। अक्षर पटेल इस बार कप्तान की भूमिका में दिखने वाले हैं। जबकि फाफ डु प्लेसिस को दिल्ली कैपिटल्स का उपकप्तान बनाया गया है। अब दिल्ली कैपिटल्स के सामने एक बड़ा सवाल ये है कि आखिर टीम के लिए जेक फ्रेजर-मैकगर्क के साथ कौन सा खिलाड़ी ओपनिंग करेगा। जिसमें केएल राहुल और फाफ डु प्लेसिस का नाम शामिल है। फाफ को आरसीबी के लिए पारी की शुरुआत करते हुए देखा गया था, जबकि केएल राहुल भी ओपनिंग में बल्लेबाजी कर सकते हैं।

अभी तक ओपनिंग में खेले हैं फाफ डु प्लेसिस

साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल चुके हैं। इन दोनों टीमों के लिए फाफ को ओपनिंग में बल्लेबाजी करते हुए देखा गया है। हालांकि नंबर-3 पर भी फाफ ने 7 पारियों में बल्लेबाजी की है। इस दौरान उनके बल्ले से 50 से ज्यादा की औसत से 302 रन बनाए हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: सीजन-18 का सबसे कम कीमत वाला कप्तान, महज इतने मिलेंगे पैसे

इसके अलावा ओपनिंग में फाफ ने 111 मैचों में बल्लेबाजी की है। इस दौरान उनके बल्ले से 3827 रन निकले हैं। जिसमें 33 अर्धशतक शामिल है। अगर फाफ डु प्लेसिस ओपनिंग करते हैं तो फिर केएल राहुल नंबर-3 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए दिख सकते हैं, जहां उनका रिकॉर्ड उतना खास नहीं रहा है।

राहुल ने नंबर-3 या नंबर-5 पर बल्लेबाजी करते हुए 6 मैच खेले हैं। जिसमें उनके बल्ले से सिर्फ 66 रन ही निकले हैं। साल 2014 और 2015 में राहुल ने इन नंबरों पर बल्लेबाजी की थी। ओपनिंग में बल्लेबाजी करते हुए राहुल के आंकड़े भी शानदार रहे हैं। सलामी बल्लेबाज के रूप में केएल राहुल ने अभी तक 3191 रन बनाए हैं। ऐसे में अब देखने वाली बात होगी कि सीजन-18 में राहुल दिल्ली कैपिटल्स के लिए किस नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं?

ये भी पढ़ें:- PAK vs NZ: डेब्यू सीरीज में ही 32 साल के पाक गेंदबाज का बुरा हाल, खत्म होने की कगार पर करियर!

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Mar 18, 2025 02:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें