IPL 2025 CSK vs KKR: आईपीएल 2025 का 25वां मुकाबला बीते दिन चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। इस मैच में एक बार फिर से सीएसके को हार का सामना करना पड़ा। ये इस सीजन की सीएसके की लगातार पांचवीं हार है। इस मैच में सीएसके की कप्तानी एमएस धोनी कर रहे थे। वहीं अब सीएसके के लिए प्लेऑफ की रेस से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। इस मैच में केकेआर के धाकड़ ऑलराउंडर सुनील नरेन ने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया, जिसके चलते उनको प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
नरेन के आगे सीएसके फेल
इस मैच में सुनील नरेन ने पहले गेंदबाजी से सीएसके के बल्लेबाजों के छक्के छुड़ाए तो वहीं फिर बल्लेबाजी में विपक्षी टीम के गेंदबाजों की कुटाई की। गेंदबाजी करते हुए नरेन 4 ओवर में महज 13 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए थे। इसके बाद बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 18 गेंदों पर 44 रन की पारी खेली थी। जिसमें 5 छक्के और 2 चौके लगाए थे। उनके इस शानदार प्रदर्शन के चलते नरेन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
Unstoppable 💥
🎥 After his bowling brilliance, Sunil Narine hammered the ball all around during his 18-ball 4️⃣4️⃣
---विज्ञापन---Updates ▶ https://t.co/gPLIYGimQn#TATAIPL | #CSKvKKR | @KKRiders pic.twitter.com/r2ZUETFOEU
— IndianPremierLeague (@IPL) April 11, 2025
प्लेयर ऑफ द मैच बनने पर क्या बोले नरेन?
इस मैच में सुनील नरेन ने विजय शंकर का कैच छोड़ दिया था। मैच के बाद इसको लेकर बोलते हुए नरेन ने कहा कि “अगली बार उम्मीद है कि मैं भी कैच लपक पाऊंगा” आगे उन्होंने कहा कि मैं बस अपनी ताकत पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश करता हूं, बल्लेबाजों पर ज्यादा ध्यान दिए बिना जो मैं कर सकता हूं उसे अच्छे से करने की कोशिश करता हूं। आप देखते हैं कि पावरप्ले में चीजें कैसी हैं और फिर योजनाओं को लागू करने का प्रयास करते हैं।
Clinical with the ball, fiery with the bat 🫡 🔥
A superb all-round performance earns Sunil Narine the Player of the Match award 🔝
Scorecard ▶ https://t.co/gPLIYGimQn#TATAIPL | #CSKvKKR pic.twitter.com/ofafkXbOUO
— IndianPremierLeague (@IPL) April 11, 2025
केकेआर ने 8 विकेट से जीता मैच
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर महज 103 रन बनाए थे। सीएसके की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए शिवम दुबे ने सबसे ज्यादा 31 रन की पारी खेली थी। इसके बाद 104 रन के लक्ष्य को केकेआर ने 10.1 ओवर में महज 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया था।
ये भी पढ़ें:- CSK vs KKR: घर में शर्मसार चेन्नई, केकेआर ने थमाई IPL की सबसे बड़ी हार, टूट गया चेपॉक का गुरूर