---विज्ञापन---

खेल

RR vs LSG: चोट पर आवेश खान ने खुद दिया बड़ा अपडेट, टीम को लग सकता है झटका

IPL 2025 RR vs LSG: मैच की आखिरी गेंद पर आवेश खान को हाथ में चोट लग गई थी। मैच के बाद खुद आवेश ने अपनी चोट पर बड़ा अपडेट दिया।

Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Apr 20, 2025 09:11
IPL 2025 Avesh Khan
IPL 2025 Avesh Khan

IPL 2025 RR vs LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को उसके गढ़ में जाकर 2 रन से हराया। एक बार फिर से आखिरी ओवर में राजस्थान रॉयल्स की टीम 9 रन बनाने में नाकामयाब रही। पिछले मैच में मिचेल स्टार्क और अब आवेश खान के सामने राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज फ्लॉप रहे। इस मैच में आवेश खान ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया, हालांकि अपनी ही गेंद पर फील्डिंग करते हुए आवेश चोटिल हो गए थे, जिसको बाद उनको हाथ पर पट्टी बांधे हुए भी देखा गया था। आवेश की चोट के बाद एलएसजी की टेंशन भी बढ़ गई है, वहीं मैच के बाद खुद गेंदबाज ने खुद बड़ा अपडेट दिया।

आवेश खान ने चोट पर दिया अपडेट

इस मैच को जीतने के लिए राजस्थान रॉयल्स को आखिरी ओवर में 9 रन चाहिए थे। जबकि आवेश ने महज 6 रन ही खर्च किए थे और एक विकेट भी अपने नाम किया था। मैच की आखिरी गेंद पर राजस्थान को 4 रन चाहिए थे और स्ट्राइक पर शुभम दुबे थे। आवेश ने शुभम को फुल लेंथ की गेंद डाली, जिसपर बल्लेबाज ने बिल्कुल सीधे एक तेज शॉट लगाया। ये गेंद सीधे आवेश के हाथ पर जा लगी।

---विज्ञापन---

गेंद लगने के बाद आवेश को काफी दर्द में देखा गया था, जिसके बाद फिजियो ने आकर उनको पट्टी की थी। हालांकि बाद में उन्होंने ये पट्टी हटा दी थी। वहीं मैच के बाद बोलते हुए अपनी चोट को लेकर आवेश ने कहा ” मेरा हाथ ठीक है, मुझे लगा कि मेरा हाथ टूट गया है, हड्डी में चोट लग गई है, मैं जश्न नहीं मना सका ।”

प्लेयर ऑफ द मैच बने आवेश

181 रन के टारगेट का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 178 रन ही बना पाई थी। जिसके चलते एलएसजी ने 2 रन से जीत हासिल की। इस मैच में एलएसजी की तरफ से आवेश खान ने काफी शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया। मैच में गेंदबाजी करते हुए आवेश ने 4 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए आवेश को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

ये भी पढ़ें:- RR vs LSG: ‘मुझे मिचेल स्टार्क नहीं बनना…’ मैच के बाद आवेश खान ने क्यों दिया ये बयान?

First published on: Apr 20, 2025 09:11 AM

संबंधित खबरें