Bhuvneshwar Kumar SRH vs RR: आईपीएल के मुकाबले जैसे-जैसे आगे बढ़ रहे हैं, रोमांच चरम पर पहुंचता जा रहा है। सन राइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच गुरुवार को हैदराबाद में खेले गए मुकाबले में सन राइजर्स ने आखिरी बॉल पर 1 रन से जीत दर्ज की। आखिरी ओवर की लास्ट बॉल तक मैच कांटे की टक्कर पर चल रहा था।
ये भी लगने लगा कि मैच सुपर ओवर तक जा सकता है, लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने बाजी ही पलट दी। उन्होंने आखिरी बॉल पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे रोवमैन पॉवेल को आउट किया। सटीक यॉर्कर पर पॉवेल मात खा गए और मैच गंवा बैठे। आखिरी ओवर में भुवी के दिमाग में क्या चल रहा था? कप्तान पैट कमिंस ने क्या कहा, इसके बारे में भुवी ने खुलकर बात की।
ये भी पढ़ें: IPL 2024: पॉवेल नॉट आउट होते तो भी जीत जाती SRH, आकाश चोपड़ा ने विवादित नियम पर उठाए सवाल
कमिंस मेरे पास आए...
प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए भुवनेश्वर कुमार ने कहा- हमेशा खुद को शांत रखने के बारे में कहा- यह मेरा स्वभाव है। मैं लास्ट ओवर में इस बारे में बिलकुल भी नहीं सोच रहा था कि परिणाम क्या होगा। मेरे पास कोई भी विचार नहीं था। कमिंस मेरे पास आए और मुझसे पूछा कि क्या सब कुछ ठीक है?
ये भी पढ़ें: SRH vs RR: राजस्थान को हराकर हैदराबाद ने मचाई खलबली, CSK को किया टॉप 4 से बाहर
हालांकि भुवी ने आगे कहा कि फिर कोई चर्चा नहीं हुई। हम सिर्फ प्रॉसेस पर ध्यान लगा रहे थे। मेरा लक्ष्य इस मैच को आखिरी दो गेंदों तक लेकर जाने का था क्योंकि ऐसा होने पर कुछ भी हो सकता था।
एक्स्ट्रा फील्डर के बारे में नहीं सोचा
भुवी की गेंद पर पॉवेल ने उस क्षेत्र में चौका ठोका, जहां फील्डर नहीं था। भुवनेश्वर ने इसके बारे में कहा- मैंने एक्स्ट्रा फील्डर के बारे में नहीं सोचा। इस तरह का ये पहला मैच था, जहां गेंद इतनी स्विंग हो रही थी। फिर जब गेंद स्विंग होती है, तो आपको विकेट निकालना आसान हो जाता है।
ये भी पढ़ें: 20 साल की उम्र में क्रिकेटर का निधन, खेल जगत में शोक की लहर