---विज्ञापन---

RCB vs SRH: हैदराबाद ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, बना दिया IPL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर

SRH Made Highest Score Of IPL History: हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेलते हुए इतिहास रच दिया है। हैदराबाद ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया है।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Apr 15, 2024 21:21
Share :
IPL 2024 SRH vs RCB Hyderabad Brake own Record Made Biggest Score of IPL History
सनराइजर्स हैदराबाद।

SRH Made Highest Score Of IPL History: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने इतिहास रच दिया है। हैदराबाद ने एक बार फिर से आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया है। हैदराबाद ने इसी आईपीएल सीजन में बेंगलुरु का सबसे बड़ा स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ा था। आरसीबी ने आईपीएल 2013 में 263 रन बनाए थे। हैदराबाद ने इसी सीजन मुंबई के खिलाफ खेलते हुए 277 रन बनाए थे। अब हैदराबाद ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है। एसआरएच ने बेंगलुरु के खिलाफ अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए स्कोर बोर्ड पर 287 रन टांग दिए हैं। एसआरएच की ओर से ट्रेविस हेड ने शानदार शतकीय पारी खेली है। उन्होंने महज 41 गेंदों में 102 रनों की पारी खेली है। इसके अलावा हेनरिक क्लासेन ने भी 67 रन जड़ दिए हैं।

ये भी पढ़ें:- RCB vs SRH: हैदराबाद ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, बना दिया IPL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर

हैदराबाद के बल्लेबाजों ने उखेड़ी बखिया 

हैदराबाद की ओर से कई बल्लेबाजों ने मिलकर यह विशाल टारगेट दिया है। पहले तो अभिषेक शर्मा ने शुरुआत में 22 गेंदों में 34 रनों की पारी खेली। इसके अलावा ओपनिंग आए खिलाड़ी ट्रेविस हेड ने इस सीजन का चौथा सेंचुरी जड़ दिया है। हेड जब आउट हुए तो ऐसा लगा कि अब रनों पर लगाम लगेगी, लेकिन बल्लेबाजी के लिए आए हेनरिक क्लासेन ने भी उसी अंदाज में खेलना जारी रखा। उन्होंने 31 गेंदों में 67 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके और 7 छक्के निकले थे। इसके अलावा ऐडन मारक्रम ने भी कमाल की बल्लेबाजी की और 17 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली है।

ये भी पढ़ें:- RCB vs SRH: ट्रेविस हेड ने शतक जड़कर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले हैदराबाद के पहले खिलाड़ी बने

इस मैच में बेंगलुरु के गेंदबाजों की जमकर पिटाई हुई है। बेंगलुरु के गेंदबाज रीस टॉप्ले को 4 ओवर में 68 रन कूटे गए हैं। इसके अलावा इस मैच में आरसीबी के लिए डेब्यू करने वाले खिलाड़ी लॉकी फर्ग्यूसन की भी जमकर पिटाई हुई है। फर्ग्यूसन को इस मैच में 4 ओवर में 52 रन लगे हैं। यश दयाल ने भी रन लुटाने में अर्धशतक जड़ दिया है। उन्होंने भी 4 ओवर में 51 रन लुटा दिए हैं। विजयकुमार वैश्य को इस सीजन का पहला मुकाबला खिलाया गया था। हैदराबाद ने उनका भी जोरदार स्वागत किया है। विजयकुमार वैश्य को 4 ओवर में 64 रन कूटे गए हैं।

First published on: Apr 15, 2024 09:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें