---विज्ञापन---

IPL 2024: ऋषभ पंत ने कम किया 16 किलो वजन, जानें कैसे फिट हुआ स्टार खिलाड़ी

IPL 2024 Rishabh Pant Fitness: स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने IPL में जोरदार वापसी की है। पंत लंबे समय के बाद मैदान पर वापसी कर रहे हैं। एक्सीडेंट के बाद पंत की बल्लेबाजी और निखर गई है।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: May 2, 2024 00:01
Share :
rishabh pant
rishabh pant

IPL 2024 Rishabh Pant Fitness: आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर रहे ऋषभ पंत को टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुना गया है। पंत ने बतौर कप्तान आईपीएल में बल्लेबाजी और कीपिंग का इतना बेहतरीन तालमेल किया है कि चयनकर्ताओं को उनको टीम में लेना ही पड़ा। लेकिन टीम में शामिल होने के लिए पंत ने भी बहुत ज्यादा मेहनत की है।

ऋषभ ने जहां अपने खेल में काफी सुधार किया है, तो वहीं उन्होंने अपने वजन को भी काफी कम किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, पंत ने पिछले 4 महीनों में 16 किलो वजन घटाया है। इसके लिए पंत ने अपने पसंद के खाने से समझौता किया है। तब जाकर वह फिट हो पाए और आईपीएल के बाद टी20 टीम में अपनी जगह बना पाए हैं।

---विज्ञापन---

फ्राइड चिकन, रसमलाई और बिरयानी को छोड़ा

एक्सीडेंट के बाद मैदान पर वापसी करना ऋषभ पंत के बेहद मुश्किल कामों में एक था। किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि मौत को मात देने वाले पंत मात्र डेढ़ साल बाद ही मैदान पर चौकों-छक्कों की बरसात करते हुए नजर आएंगे। लेकिन इसके लिए पंत ने बड़ा त्याग किया। पंत ने अपने फेवरेट फूड फ्राइड चिकन, रसमलाई और बिरयानी को छोड़ दिया। ताकि उनका वजन कम हो सके और वो मैदान पर फुर्ती के साथ दौड़ लगा सकें। बताया जा रहा है कि पंत ने दिसंबर के लास्ट में बिना कैलोरी वाला खाना खाया। हालांकि पंत के लिए ये बेहद टफ टास्क था, लेकिन मैदान में वापसी करने के लिए ये जरूरी था।

इलैक्टॉनिक्स गैजेट से बनाई दूरी

ये भी कहा जा रहा है कि पंत का जो वजन 16 किलो वजन कम हुआ है। वो उनके सख्त नींद नियम के कारण से हुआ है। एक रिपोर्ट की मानें तो उसमें दावा किया गया है कि पंत रात 11 बजे के बाद फोन, टीवी और आईपैड को छूते भी नहीं थे। जिससे वो अगले दिन सुबह ट्रेनिंग पर एक नई ताजगी के साथ काम करते थे।

होटल छोड़ किराए के घर में रहे पंत

सूत्रों के हवाले से ये भी खबर मिली है कि जिस दौरान ऋषभ पंत एनसीए में थे, इस दौरान वह होटल की जगह बेंगलुरु में एक किराए के घर में रहते थे। जहां पर उन्हें घर का बना मनपसंद खाना मिलता था। वहां पर उन्हें कम तेल और मसालों के साथ पसंदीदा चिली चिकन दिया जाता था।

ये भी पढ़ें:- IPL 2024: हार्दिक पांड्या ने बताई हार की वजह, फैंस ने फिर निकाली भड़ास

ये भी पढ़ें:- IPL 2024: पहले हार, फिर BCCI की मार; हार्दिक पांड्या पर मंडराया बैन का खतरा

HISTORY

Edited By

Abhinav Raj

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: May 01, 2024 11:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें