IPL 2024 Final KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम क्वालीफायर-1 का मुकाबला जीतकर फाइनल में पहुंच गई है। जबकि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम क्वालीफायर-2 में एलिमिनेटर की विजेता टीम से भिड़ेगी। राजस्थान और बेंगलुरु के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा। इसमें से विजेता टीम को क्वालीफायर-2 में हैदराबाद से भिड़ने का मौका मिलेगा। ऐसे में RR, RCB और SRH तीनों टीमों के लिए फाइनल में जाने के रास्ते खुले हैं। इनमें से जो भी टीम फाइनल तक पहुंचेगी, उसे केकेआर से भिड़ना होगा। ऐसे में आईपीएल 2024 ट्रॉफी की प्रबल दावेदार मानी जा रही केकेआर को किसकी जीत से फायदा हो सकता है, आइए तीनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड जानते हैं…
आरसीबी के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन
कोलकाता और बेंगलुरु के आंकड़ों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक 34 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से केकेआर का पलड़ा हमेशा से ही भारी रहा है। केकेआर ने 34 में से 20 मुकाबले जीते हैं। जबकि आरसीबी को 34 में से 14 ही मुकाबलों में जीत मिली है। ऐसे में अगर आरसीबी फाइनल तक पहुंचती है तो केकेआर की टेंशन दूर हो सकती है। केकेआर ने इस सीजन आरसीबी के खिलाफ दोनों ही मुकाबलों में जीत दर्ज की है।
12 years apart – Same goal. Same dream. 🏆 pic.twitter.com/I9oDVY3v2c
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) May 21, 2024
---विज्ञापन---
राजस्थान के खिलाफ कांटे की टक्कर
दूसरी ओर कोलकाता और राजस्थान के हेड टू हेड आंकड़े देखें तो दोनों टीमों के बीच हमेशा ही कांटे की टक्कर देखने को मिली है। राजस्थान ने 30 में से 14 मैच जीते हैं। जबकि केकेआर ने भी इतने ही मैचों में जीत दर्ज की है। दो मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकला। इस सीजन दोनों टीमों के बीच हुए दो मुकाबलों में से एक में राजस्थान रॉयल्स को 2 विकेट से जीत मिली। जबकि एक मैच बारिश की वजह से धुल गया।
The Tiger philosophy 👉 steady first, pounce later! 🐅 pic.twitter.com/v15oaztPZI
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) May 22, 2024
हैदराबाद के खिलाफ बेहतरीन आंकड़े
अब बात करते हैं कोलकाता और हैदराबाद की…केकेआर और सनराइजर्स के बीच अब तक 27 मैच खेले गए हैं। जिसमें से केकेआर ने 18 मैचों में जीत दर्ज की है। जबकि हैदराबाद ने 9 ही मुकाबले जीते हैं। इस सीजन के दोनों मैचों में केकेआर ने एसआरएच को धूल चटाई है। ऐसे में तीनों टीमों के रिकॉर्ड को देखें तो हैदराबाद के फाइनल में पहुंचने पर केकेआर की टेंशन नहीं बढ़नी चाहिए। अगर राजस्थान की टीम फाइनल में पहुंची तो कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। वहीं आरसीबी से भी चुनौती मिल सकती है। देखना दिलचस्प होगा कि फाइनल में केकेआर से कौनसी टीम भिड़ती है।
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: युवराज सिंह ने Playing XI से काटा स्टार ऑलराउंडर का पत्ता, इन खिलाड़ियों को दी जगह
ये भी पढ़ें: KKR vs SRH: मैच के बाद कैमरे के सामने वेंकटेश अय्यर ने की ऐसी हरकत, चौंक गए सब; देखें Video